ICAI CA Exam May 2021: नवंबर परीक्षा छोड़ चुके छात्रों को मई परीक्षा के लिए फिर से भरना होगा एग्जाम फॉर्म

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

आईसीएआई के नोटिस अनुसार मई परीक्षाओं के लिए सभी स्टूडेंट्स को परीक्षा फॉर्म भरने होंगे।

ICAI CA Exam May 2021 इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ द्वारा मई 2021 परीक्षा चक्र के लिए 16 मार्च को जारी नोटिस के अनुसार उन सभी स्टूडेंट्स को फ्रेश एग्जाम फॉर्म भरने होंगे जिन्होंने नवंबर 2020 परीक्षा चक्र को छोड़ने (ऑप्ट-आउट) के लिए आवेदन किया था।

नई दिल्ली,: मई 2021 परीक्षा चक्र की तैयारी में जुटे विभिन्न सीए कोर्सेस के स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण खबर। चार्टर्ड एकाउंटेंट की फाउंडेशन, इंटरमीडिएट (ओल्ड स्कीम), इंटरमीडिएट (न्यू स्कीम) और फाइनल (ओल्ड और न्यू स्कीम) के स्टूडेंट्स को मई 2021 परीक्षा चक्र में सम्मिलित होने के लिए परीक्षा फॉर्म भरने होंगे। साथ ही, उन सभी स्टूडेंट्स को भी मई 2021 की सीए परीक्षाओं के लिए फ्रेश एग्जाम फॉर्म भरने जिन्होंने नवंबर 2020 परीक्षा चक्र को छोड़ने (ऑप्ट-आउट) के लिए आवेदन किया था। सीए परीक्षाएं आयोजित करने के वाले संस्थान ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (आईसीएआई) द्वारा मई 2021 परीक्षा चक्र की सीए परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण नोटिस मंगलवार, 16 मार्च 2021 को जारी किया गया।

सभी स्टूडेंट्स को भरने होंगे परीक्ष

आईसीएआई ने मई 2021 परीक्षा चक्र के लिए जारी अपने नोटिस के माध्यम से स्पष्ट किया कि इस चक्र की फाउंडेशन, इंटर और फाइनल परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए सभी स्टूडेंट्स को परीक्षा फॉर्म भरने होंगे। सभी स्टूडेंट्स को मई 2021 परीक्षा चक्र के लिए परीक्षा फॉर्म संस्थान के परीक्षा पोर्टल, icaiexam.icai.org पर ऑनलाइन सबमिट करने होंगे। फार्म भरने की तारीखों की घोषणा, हालांकि, आईसीएआई द्वारा फिलहाल नहीं की गयी है। सीए मई 2021 परीक्षा चक्र फॉर्म भरने से सम्बन्धित अपडेट के लिए स्टूडेंट्स परीक्षा पोर्टल पर विजिट करते रहें

नहीं भरना होगा परीक्षा शुल्क

आईसीएआई ने नवंबर 2020 परीक्षा चक्र छोड़कर मई 2021 परीक्षा चक्र में सम्मिलित होने जा रहे स्टूडेंट्स से परीक्षा शुल्क फिर से न लेने की घोषणा की है। संस्थान के नोटिस के अनुसार इन स्टूडेंट्स के एग्जाम फीस को मई परीक्षा चक्र के शुल्क के साथ समायोजित कर दिया जाएगा। हालांकि, इन स्टूडेंट्स को परीक्षा समूह/देश के विवरणों में संशोधन की स्थिति में, यदि कोई हो तो, अतिरिक्त लागू शुल्क भरना होगा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.