

RGA news
उम्मीदवार गेट पोर्टल, gate.iitb.ac.in पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट पेज पर पहुंच सकते हैं।
GATE 2021 Result भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे द्वारा गेट 2021 परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी गयी है। संस्थान द्वारा जारी गेट 2021 कार्यक्रम से दो दिन पहले ही गेट 2021 रिजल्ट की घोषणा 19 मार्च क
नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे द्वारा गेट 2021 परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी गयी है। संस्थान गेट 2021 रिजल्ट की घोषणा शुक्रवार, 19 मार्च की शाम को की गयी। परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार गेट परीक्षा पोर्टल, gate.iitb.ac.in पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट पेज पर पहुंच सकते हैं। बता दें कि आईआईटी बॉम्बे द्वारा ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2021 परीक्षा का आयोजन फरवरी 2021 में 6, 7, 13 और 14 तिथियों पर किया गया था।
गेट 2021 स्कोर कार्ड
आईआईटी बॉम्बे द्वारा जारी गेट 2021 परीक्षा बुलेटिन के अनुसार परीक्षा में सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारो के स्कोर कार्ड 26 मार्च को जारी किये जाएंगे। गेट 2021 स्कोर कार्ड को उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल पर लॉगिन करके डाउनलोड कर पाएंगे। उम्मीदवार गेट स्कोर कार्ड को 31 मई 2021 तक बिना किसी शुल्क के डाउनलोड कर पाएंगे। हालांकि, 31 मई के बाद स्कोर कार्ड को 500 रुपये के शुल्क के साथ डाउनोलड किया जा सकेगा। शुल्क के साथ स्कोर कार्ड डाउनलोड के लिए 31 दिसंबर तक उपलब्ध रहेंगे। गेट 2021 परीक्षा सम्मिलित हुए उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि गेट स्कोर कार्ड 1 जनवरी 2022 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा।
22 मार्च से घोषित होने की थी संभावना
संस्थान द्वारा जारी गेट 2021 कार्यक्रम के अनुसार गेट 2021 रिजल्ट की घोषणा 22 मार्च तक कर दी जानी है। हालांकि, पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें तो गेट रिजल्ट 2021 निर्धारित तिथि से पहले ही जारी किये जाने की संभावना है। पिछले वर्ष गेट परीक्षा के नतीजों की घोषणा परीक्षा के लिए फाइनल ‘आंसर की’ जारी किये जाने के अगले ही दिन कर दी गयी थी।
फाइनल 'आंसर की' 17 मार्च को जारी
इस वर्ष गेट 2021 के सभी 27 पेपरों के लिए लिए फाइनल ‘आंसर की’ और क्वेश्चन पेपर आईआईटी बॉम्बे ने बुधवार, 17 मार्च को जारी किये। इससे पहले संस्थान ने 18 फरवरी को रिस्पॉन्स शीट जारी करते हुए उम्मीदवारों से आपत्तियों को आमंत्रित किया था। आपत्तियों की समीक्षा के बाद आईआईटी बॉम्बे ने फाइनल ‘आंसर की’ जारी किये।