![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/21_03_2021-untitled_26_21485508_193725928.jpg)
RGA news
स्टोरी को दर्शती प्रतिकात्मक तस्वीर (फोटो साभार: जागरण फाइल फोटो)
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस महीने की शुरुआत में अपने बजट भाषण में कहा कि पिछले तीन महीनों में राष्ट्रीय राजधानी में खरीदे गए 118482 वाहनों में से 2621 इलेक्ट्रिक वाहन थे। हाल ही में ईवी जागरूकता अभियान Switch Delhi को भी लॉन्च किया है
नई दिल्ली। Delhi Electric Vehicle Update: भारत ने पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगातार जोर दिया है। जिसके चलते लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीद भी रहे हैं, जाहिर है यह केंद्र सरकार और राज्य सरकारों दोनों के प्रयासों का नतीजा है। हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी केवल तीन महीनों में 1 प्रतिशत से बढ़कर 2.2 प्रतिशत हो गई।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एक वेबिनार के दौरान डीडीसी वाइस चेयरपर्सन जैस्मीन शाह ने इस आंकड़े की घोषणा की। इन्होंने बताया कि दिल्ली में ईवी को चलन में लाने और इन्हें सक्षम करने में कॉर्पोरेट सेक्टर की भूमिका पर यह वेबिनार किया गया था। जैस्मीन शाह ने कहा, "मुझे आप सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अगस्त 2020 में दिल्ली की इलेक्ट्रिक वाहन नीति शुरू होने के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी बढ़ गई है।" पिछले तीन महीनों में 0.2 प्रतिशत से बढ़कर 2.21 प्रतिशत हो गई है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस महीने की शुरुआत में अपने बजट भाषण में कहा , कि पिछले तीन महीनों में राष्ट्रीय राजधानी में खरीदे गए 1,18482 वाहनों में से 2,621 इलेक्ट्रिक वाहन थे। बता दें, दिल्ली सरकार ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह तीन महीने के भीतर अपने सभी आधिकारिक वाहनों को ईवी में बदल देगी।
वहीं अब जैस्मीन शाह ने दिल्ली में ईवी को लेकर इरादा साफ कर दिया है। शाह ने कहा कि पूरी दुनिया में किसी अन्य सरकार ने अपने लिए इतनी कठोर समय सीमा नहीं स्थापित की है। हाल ही में हमनें ईवी जागरूकता अभियान स्विच दिल्ली को भी लॉन्च किया था। यह आठ सप्ताह का जन जागरूकता अभियान है, जो शहर के नागरिकों को इलेक्ट्रिक वाहनों पर स्विच करने के लाभों के बारे में बताता है