![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_03_2021-06_02_2018-bcci_shift_head_office_mumbai_21487271.jpg)
RGA news
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) का लोगो- फाइल फोटो
दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए उन सभी ने बीसीसीआइ के सचिव जय शाह से मुलाकात की। इस दौरान शाह ने कहा कि बोर्ड देश में सभी तरह के क्रिकेट में मदद करने के लिए उत्सुक है और इसमें दिव्यांग क्रिकेटर भी शमिल हैं।
नई दिल्ली। अब देश की तरफ से खेलने वाले दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों को भी बीसीसीआइ का लोगो इस्तेमाल कर पाएंगे। कई साल के कड़े संघर्ष के बाद आखिरकार भारतीय दिव्यांग क्रिकेटर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के लोगो के साथ देश के लिए अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में जल्द खेलते नजर आएंगे। देश में दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए अलग-अलग संघ चल रहे हैं और रजिस्टर्ड संस्थाएं व्हील चेयर, फिजिकल चैलेंज, दृष्टिबाधित एवं बधिर क्रिकेट की संस्था एक साथ डिफरेंटली एबल क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीसीआइ) के अंतर्गत आ गए हैं।
महंतेश जीके ने दृष्टिबाधित क्रिकेट के लिए काफी सराहनीय काम किए हैं और वह डीसीसीआइ के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। इसके अलावा पीसीसीएआइ (फिजिकल चैलेंज क्रिकेट संघ) को चलाने वाले रवि चौहान, डब्ल्यूसीएआइ (व्हीलचेयर क्रिकेट संघ) के अभय प्रताप सिंह और आइडीसीए (इंडियन डीफ क्रिकेट संघ) के सुमित जैन ने फैसला किया कि वे दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए एक साथ आगे आएंगे।
दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए उन सभी ने बीसीसीआइ के सचिव जय शाह से मुलाकात की। इस दौरान शाह ने कहा कि बोर्ड देश में सभी तरह के क्रिकेट में मदद करने के लिए उत्सुक है और इसमें दिव्यांग क्रिकेटर भी शमिल हैं।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त लोढ़ा समिति ने अपनी रिपोर्ट में सुझाव दिया था कि दिव्यांग क्रिकेटरों को प्राथमिकता देनी चाहिए और देश में इस तरह की क्रिकेट को चलाने के लिए एक समिति का गठन भी करना चाहिए। जय शाह के इस सराहनीय कदम का स्वागत महंतेश ने किया। उन्होंने कहा कि देश में दिव्यांग क्रिकेटरों का समर्थन करने के लिए हम जय शाह का धन्यवाद करते हैं। बीसीसीआइ के समर्थन से देश में दिव्यांग क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा।