

RGA news
18 मार्च को समाप्त हुए जेईई मेन परिणामों को 28 मार्च तक घोषित किये जाने की उम्मीद है।
JEE Main 2021 परीक्षा के आयोजन के बाद एनटीए द्वारा जेईई मेन मार्च सेशन के क्वेशचन पेपर और ‘आंसर की’ जारी किये गये और उम्मीदवारों से आपत्तियों को आमंत्रित किया गया। इन ‘आंसर की’ के लिए आपत्तियों को दर्ज कराने का आज 22 मार्च 2021 को आखिरी दिन है
नई दिल्ली,: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा 16 से 18 मार्च 2021 को देश भर और विदेशों में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रो पर आयोजित की गयी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (मेन) 2021 के दूसरे चरण का आयोजन किया गया था। परीक्षा के आयोजन के बाद एनटीए द्वारा जेईई मेन मार्च सेशन के क्वेशचन पेपर और ‘आंसर की’ जारी किये गये। एजेंसी ने साथ ही उम्मीदवारों से इन ‘आंसर की’ को लेकर उम्मीदवारों से आपत्तियों को आमंत्रित किया गया। जेईई मेन मार्च 2021 के ‘आंसर की’ के लिए आपत्तियों को दर्ज कराने का आज, 22 मार्च 2021 को आखिरी दिन है। जिन उम्मीदवारों को जेईई मेन 2021 मार्च सेशन के विभिन्न प्रश्नों के लिए जारी ‘आंसर की’ को लेकर कोई आपत्ति हो, वे परीक्षा पोर्टल, पर उपलब्ध कराये गये फॉर्म के माध्यम से इसे दर्ज करा सकते ह
अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करके कराएं आपत्ति दर्ज
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए उन्हें आपत्तियों को दर्ज कराने के लिए पोर्टल पर विजिट करने के बाद सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अपने अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या जम्न-तिथि के माध्यम से लॉगिन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार विभिन्न पश्नों के लिए आपत्ति दर्ज करा पाएंगे। साथ ही, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए उन्हें प्रति प्रश्न 200 रुपये का शुल्क भी जमा करना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जा सकेगा।
28 मार्च तक घोषित हो सकते हैं जेईई मेन मार्च 2021 रिजल्ट
उम्मीदवारों द्वारा दर्ज करायी गयी आपत्तियों की समीक्षा के बाद एनटीए द्वारा जेईई मेन मार्च 2021 सेशन के लिए फाइनल ‘आंसर की’ और रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। आमतौर पर एजेंसी द्वारा रिजल्ट की घोषणा परीक्षा के आयोजन से 8-10 दिनों में कर दी जाती है। इस प्रकार 18 मार्च को समाप्त हुई जेईई मेन 2021 मार्च सत्र के परिणामों को 28 मार्च तक घोषित किये जाने की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि, एजेंसी द्वारा जेईई मेन रिजल्ट को लेकर कोई भी तिथि आधिकारिक रूप से घोषित नहीं की गयी है, इसलिए उम्मीदवार जेईई मेन 2021 रिजल्ट डेट के लिए परीक्षा पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।