

RGA news
आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं फेज 6 परीक्षा से संबंधित नोटिस
RRB NTPC Phase 6 CBT 1 2021 फेज 6 की परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी एग्जाम डेट और फ्री ट्रैवलिंग पास का लिंक आज यानी 22 मार्च को रात 9 बजे एक्टिव किया जाएगा। उम्मीदवार संबंधित आरआरबी की वेबसाइट पर विजिट कर इसकी जांच कर सकेंगे।
RRB NTPC Phase 6 CBT 1 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने विभिन्न जोन में आयोजित की जाने वाली नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी (NTPC ) फेज 6 परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है। इस संबंध में आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट, rrbcdg.gov.in पर एक नोटिस जारी किया गया है। बोर्ड द्वारा जारी आरआरबी एनटीपीसी फेज 6 परीक्षा 2021 नोटिस के मुताबिक, छठे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन 1 अप्रैल, 3, 5, 6, 7 व 8 अप्रैल 2021 को किया जाना है।
एनटीपीसी स्टेज 1 के छठे चरण की परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार, अपने संबंधित जोन की आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एनटीपीसी परीक्षा के लिए जारी नवीनतम सूचना चेक कर सकते हैं। फेज 6 की परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी, एग्जाम डेट और फ्री ट्रैवलिंग पास का लिंक आज, यानी 22 मार्च को रात 9 बजे एक्टिव किया जाएगा। उम्मीदवार, संबंधित आरआरबी की वेबसाइट पर विजिट कर इसकी जांच कर सकेंगे।
परीक्षा से 4 दिन पहले डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र
जिन उम्मीदवारों को फेज 6 की परीक्षा में हिस्सा लेना है, वे अपने प्रवेश पत्र परीक्षा की तारीख से 4 दिन पहले डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि, उम्मीदवार अपनी परीक्षा की तिथि और परीक्षा शहर की जानकारी, बोर्ड की वेबसाइट पर आज, यानी 22 मार्च, 2021 को लिंक सक्रिय होने के बाद प्राप्त कर सकेंगे। यहां ध्यान रखना होगा कि उम्मीदवारों ने जिस जोन की रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से अप्लाई किया है, उसी वेबसाइट से अपनी एनटीपीसी फेज 6 परीक्षा तिथि व परीक्षा शहर की जानकारी हासिल कर सकेंगे। इसके लिए कैंडिडेट को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्म तिथि के माध्यम से लॉगइन करना होगा। गौरतलब है कि छठे चरण की परीक्षा में लगभग 6 लाख उम्मीदवारों को हिस्सा लेना है। अधिक जानकारी के लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।