

RGA news
सेकेंड्री कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 3 अप्रैल से 24 अप्रैल तक होना है।
JKBOSE 10th 12th Exam 2021 जम्मू एवं कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (जेकेबोस) द्वारा जम्मू डिविजन समर जोन में अप्रैल में आयोजित किये जाने वाले सेकेंड्री स्कूल एग्जाम (कक्षा 10) और हायर सेकेंड्री एग्जाम (कक्षा 12) की तैयारियां पूरी कर ली हैं
नई दिल्ली JKBOSE 10th & 12th Exam 2021: जम्मू एवं कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (जेकेबोस) द्वारा जम्मू डिविजन समर जोन में अप्रैल में आयोजित किये जाने वाले सेकेंड्री स्कूल एग्जाम (कक्षा 10) और हायर सेकेंड्री एग्जाम (कक्षा 12) की तैयारियां पूरी कर ली हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के अपडेट के अनुसार जम्मू एवं कश्मीर बोर्ड के अध्यक्ष प्रोफेसर वीना पंडिता ने बुधवार को कहा, “जम्मू डिविजन की समर जोन की परीक्षाएं आमतौर पर फरवरी माह के दौरान आयोजित की जाती हैं, लेकिन इस वर्ष स्टूडेंट्स को तैयारी के लिए अधिक समय देने के लिए इसे स्थगित करते हुए अप्रैल में किया जाने की घोषणा की गयी है।” इसके साथ ही बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों को कोविड-19 महामारी के बीच परीक्षाओं के सम्बन्ध में सामाजिक दूरी के पालन, परीक्षा कक्षों को सैनिटाइज करने, मास्क पहनने और पानी की बोतल साथ ले जाने जैसे जरूरी निर्देश दिये जा चुके हैं
12वीं की परीक्षाएं 1 अप्रैल से और 10वीं की 3 अप्रैल से
बता दें कि जेकेबीओएसई द्वारा कक्षाओं 10, 11 और 12 की कश्मीर डिविजन और जम्मू डिविजन विंटर जोन एवं लदाख के लिए वार्षिक नियमित परीक्षाओं का आयोजन किये जाने के बाद तीसरे चरण में जम्मू डिविजन समर जोन की परीक्षाएं अप्रैल में आयोजित की जानी हैं। बोर्ड द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार सेकेंड्री कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 3 अप्रैल से 24 अप्रैल तक होना है। वहीं, सीनियर सेकेंड्री की बोर्ड परीक्षाएं 1 अप्रैल से 29 अप्रैल तक आयोज
कक्षा 10 के क्वेशन पेपर होंगे सीबीएसई पैटर्न आधा
दूसरी तरफ सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10 के लिए बदले गये पैटर्न के अनुसार ही जम्मू एवं कश्मीर बोर्ड द्वारा भी सेकेंड्री स्कूल सर्टिफिकेट यानि 10वीं के क्वेशचन पेपर तैयार किये जाने की घोषणा की गयी है। हालांकि, अप्रैल में होने वाली परीक्षाएं पुराने पैटर्न पर ही आधारित होंगी। नये पैटर्न पर 10वीं के क्वेश्चन पेपर जम्मू डिविजन समर जोन की परीक्षाओं के लिए शैक्षणिक सत्र 2021-22 से लागू किये जाएंगे।