![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/26_03_2021-virat_kohli_aggressive_21500505.jpg)
Rha hu
विराट कोहली मैदान पर आक्रामक नजर आते हैं (फाइल फोटो)
Ind vs Eng इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने कहा है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का रवैया उनकी टीम के अनुकूल नहीं है। हालांकि स्टोक्स को विराट से कोई परेशानी नहीं है लेकिन उन्होंने अपनी टीम के वातावरण के बारे में बताया
India vs England ODI Series: इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने गुरुवार को यहां दूसरे वनडे मैच से पहले कहा कि आक्रामक हावभाव भले ही विराट कोहली और उनकी भारतीय टीम के अनुकूल हों, लेकिन यह इंग्लैंड की कार्य प्रणाली पर फिट नहीं बैठते हैं। स्टोक्स से भारतीय कप्तान कोहली के क्षेत्ररक्षण करते समय या विकेट का जश्न मनाते हुए आक्रामक हावभाव के संबंध में सवाल किया गया था।
इंग्लिश टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने कहा, "प्रत्येक टीम और प्रत्येक खिलाड़ी मैदान पर विशेष तरह का रवैया अपनाते हैं जिससे कि उन्हें सफलता मिलती है। पिछले चार-पांच वर्षो में यह तरीका हमारे लिए अनुकूल नहीं रहा है। हम उस पर कायम रहते हैं जो हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ है और जिससे हमारी टीम बेहतर टीम बनती है। हर टीम का अपना तरीका होता है। भारत का अपना तरीका है और हमारा अपना।"
बता दें कि बेन स्टोक्स इस बात से थोड़े नाखुश लग रहे हैं कि उन्होंने कई बार मैदान पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों को आउट होकर जाते समय कुछ बातें की हैं। यहां तक कि बेन स्टोक्स खुद इसका शिकार हुए हैं। हालांकि, आइसीसी के मैच रेफरी और अंपायर्स ने विराट कोहली पर कोई ऐसे आरोप नहीं लगाए हैं, जिससे के उनके खिलाफ कोई एक्शन लिया जाए। विराट कोहली का स्वभाव हमेशा मैदान पर ऐसा ही रहता है।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धौनी और मौजूदा कप्तान विराट कोहली में यही सबसे बड़ा अंतर रहा है कि धौनी कैप्टन कूल के नाम से जाने जाते हैं, लेकिन विराट को आक्रामक कप्तानी के लिए जाना जाता है। प्रारूप कोई हो और मैदान पर विराट कोहली हों तो फिर उनका रवैया सबसे अलग रहता है। अगर किसी गेंदबाज को विकेट मिलती है तो कप्तान कोहली ऐसे सेलिब्रेट करते हैं, जैसे वो विकेट उन्हीं को मिला हो। बल्लेबाजी के दौरान भी विराट यही करते हैं।