

RGA news
स्टूडेंट्स संस्थान के स्टूडेंट्स पोर्टल, sdmis.nios.ac.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।
NIOS Registration 2021 राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) द्वारा हाल ही में 23 मार्च 2021 को जारी अपडेट के अनुसार अक्टूबर 2021 सत्र के लिए सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कोर्सेस हेतु रजिस्ट्रेशन की अतिम तिथि को 31 मार्च 2021 की मध्यरात्रि तक के लिए बढ़ा दिया गया है
नई दिल्ली। NIOS Registration 2021: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) से 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए अक्टूबर 2021 सेशन हेतु पंजीकरण की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है। संस्थान द्वारा हाल ही में 23 मार्च 2021 को जारी अपडेट के अनुसार अक्टूबर 2021 सत्र के लिए सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कोर्सेस हेतु रजिस्ट्रेशन की अतिम तिथि को 31 मार्च 2021 की मध्यरात्रि तक के लिए बढ़ा दिया गया है। जिन स्टूडेंट्स ने अक्टूबर 2021 सेशन के लिए एनआईओएस रजिस्ट्रेशन 2021 अभी तक नहीं किया है, वे संस्थान के स्टूडेंट्स पोर्टल, sdmis.nios.ac.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण कर सकते है
ऐसे करें एनआईओएस रजिस्ट्रेशन 2021
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान से 10वीं या 12वीं करने के इच्छुक स्टूडेंट्स अक्टूबर 2021 सेशन के लिए पंजीकरण करने हेतु संस्थान के स्टूडेंट्स पोर्टल पर विजिट करें। इसके बाद होम पेज पर ही दिये गये ‘स्ट्रीम 1 ब्लॉक 2 (अक्टूबर 2021)’ लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नये पेज पर अपने राज्य और किये जाने वाले कोर्स के सेलेक्ट करते हुए मांगे गये अन्य विवरण भरकर सबमिट करें। इसके बाद नये पेज पर मांगे गये अन्य विवरणों को भरकर सबमिट करते हुए अपने डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपियों को अपलोड करें। इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करके अप्लीकेशन को अंतिम रूप से सबमिट करें। स्टूडेंट्स को ऑनलाइन सबमिट किये गये फॉर्म का प्रिंट आउट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।
अक्टूबर 2021 सेशन के लिए एनआईओएस रजिस्ट्रेशन 2021 करने के इच्छुक स्टूडेंट्स को पंजीकरण से पहले सभी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी सेव कर लेनी चाहिए। साथ ही, एनआईओएस अक्टूबर 2021 रजिस्ट्रेशन से पहले पंजीकरण पेज पर दिये गये निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।