

RGA news
BPSC 66th Mains Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission, BPSC)
BPSC 66th Mains Examबिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 66 वीं मेंस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह मुख्य परीक्षा 5 जून 2021 से आयोजित होने वाली है। प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवार आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं
BPSC 66th Mains Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission, BPSC) ने बीपीएससी 66 वीं मेंस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह मुख्य परीक्षा 5 जून, 2021 से आयोजित होने वाली है। प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवार आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक बीपीएससी 66वीं मेंस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 6 अप्रैल, 2021 से शुरू होगा। वहीं इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल, 2021 है। इसके साथ ही डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन के लिए डॉक्यूमेंट्स भेजने की लास्ट डेट 7 मई की शाम 5 बजे तक है। आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई डॉक्यूमेंट्स स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इन तिथियों का रखें ध्यान
बीपीएससी 66 वीं मेंस परीक्षा के लिएऑनलाइन आवेदन 6 अप्रैल 2021 से शुरू
बीपीएससी 66 वीं मेंस परीक्षा के लिएऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2021
बीपीएससी 66 वीं मेंस परीक्षा के लिए सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने की अंतिम तिथि 7 मई, 2021 शाम 5 बजे
BPSC 66 वीं मेंस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 7 मई, 2021 तक आवश्यक डॉक्यूमेंट्स BPSC 15, नेहरूपथ (Beli Road), पटना - 800001 पर भेज दें। इसके अलावा सत्यापन के लिए भेज रहे डॉक्यूमेंट्स पर वे अपनी पंजीकरण संख्या, बार कोड और हार्ड कॉपी पर आवेदन संख्या को जरूर भेज दें।