![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_03_2021-modi-mamata_21503389_83049690.jpg)
RGA news
पश्चिम बंगाल में 5 जिलों की 30 सीटों पर आज हो रही है वोटिंग। (फोटो: दैनिक जागरण)
Bengal Chunav Political Reactions आज पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज गया है। आज सुबह सात बजे से पहले चरण की वोटिंग शुरू जारी है। पीएम मोदी अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं ने वोटिंग को लेकर अपील की है
नई दिल्ली। आज पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के पहले चरण की वोटिंग चल रही है। बंगाल में पहले चरण में 30 सीटों पर शनिवार सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर लोगों से निडर होकर भारी संख्या में मतदान करने की अपील की।
राज्य में कुल 294 सीट हैं और पहले चरण में कुल 191 उम्मीदवारों की सियासी किस्मत का फैसला होना है। बंगाल में चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हैं। कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर चुनाव आयोग ने मतगणना के समय में इजाफा किया है। इन सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है और शाम 6.30 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस बीच कई नेता चुनाव को लेकर बयान दे रहे हैं। आइए जानते हैं बंगाल में चुनावों को लेकर किन-किन नेताओं ने क्या कहा...
Bengal Chunav Political Reactions:
पीएम मोदी ने की वोटिंग की अपील
पीएम मोदी ने वोटिंग को लेकर कहा कि आज से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू हो रहा है। मैं सभी लोगों से अनुरोध करूंगा कि आज रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयो
ममता ने की वोट देने की अपील
बंगाल चुनाव में पहले चरण की वोटिंग को लेकर ममता बनर्जी मैं बंगाल के लोगों से आह्वान करता हूं कि वे बाहर आकर और बड़ी संख्या में मतदान करके अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें।
टीएमसी नेता का बयान
टीएमसी नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा है कि बंगाल में टीएमसी जीतेगी बंगाल की बेटी नंदीग्राम में अपने ही घर में बंगाल के गद्दार को हराएगी, टूरिस्ट गैंग के सदस्य भारत में संस्थानों में सबसे अच्छा प्रयास करने और नष्ट करने का काम करते रहेंगे। बंगाल की महिलाएं अपनी इच्छानुसार साड़ी पहनना जारी रखेंगी।
बंगाल को लेकर शाह का ट्वीट
बंगाल और असम में चुनावों को लेकर अमित शाह ने ट्वीट कर लोगों से वोटिंग की अपील की है। बंगाल चुनाव को लेकर शाह ने लिखा- मैं पश्चिम बंगाल के प्रथम चरण के मतदाताओं से अपील करता हूँ कि बंगाल के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में निडर होकर मतदान करें। आपका एक वोट सुभाष चंद्र बोस, गुरुदेव टैगोर व श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों की कल्पना के बंगाल की रचना को साकार करेगा।