जानिए WhatsApp के इन पांच मजेदर ट्रिक्स के बारे में, जो बदल देंगे चैटिंग का अंदाज

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

यह दैनिक जागरण की प्रतीकात्मक फोटो है।

WhatsApp में कई ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जो कि आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहद ही खास बना सकते हैं। आज यहां हम कुछ ऐसे ​ट्रिक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो कि वे काफी रोचक और उपयोगी भी

नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp हमेशा यूजर्स को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश में रहता है। कंपनी आए दिन नए फीचर्स पेश करती रहती है, जबकि इसमें पहले से ही कुछ ऐसे फीचर्स मौजूद है जो कि बेहद खास हैं। वहीं इस ऐप में कुछ ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं जिनके बारे में बहुत से यूजर्स को जानकारी नहीं है और इन फीचर्स का इस्तेमाल यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस का नया अंदाज दे सकता है। आज हम आपको WhatsApp में दिए गए कुछ ऐसे ट्रिक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो कि आपके बेहद काम आ सकते हैं।

1. बिना नंबर सेव किए किसी को भी करें मैसेज: सभी जानते हैं कि WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए किसी को मैसेज नहीं कर सकते हैं। लेकिन आपको यह जानकार खुशी होगी कि WhatsApp पर एक ऐसी ट्रिक मौजूद है जिसका उपयोग करके आप बिना नंबर सेव किए मैसेज भेज सकते हैं। इसके लिए आपको फोन में ब्राउजर ओपन कर वहां https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXX लिंक को कॉपी कर पेस्ट करना होगा। हालांकि, पेस्ट करने से पहले आपको XXXXXXXXXXX की जगह कंट्री कोड के साथ उस व्यक्ति का नंबर एंटर करना होगा। जिसके बाद आपको Message +91XXXXXXXXXXX on WhatsApp का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक कर मैसेज भेजा जा सकता है। 

2. WhatsApp पर लाइव लोकेशन: अगर आप दोस्तों व परिवारजनों के साथ अपनी लोकेशन शेयर करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको WhatsApp में लोकेशन शेयर का विकल्प मिलेगा। लेकिन बेहतर है कि आप यहां लाइव लोकेशन शेयर करें। यानि आप लोकेशन शेयर करने के बाद कहीं भी आपके दोस्त लाइव लोकेशन के माध्यम से आप तक पहुंच जाएंगे। लोकेशन कितने समय तक शेयर की जाएगी इसे भी आप सेट कर सकते हैं। आप 15 मिनट, 1 घंटा और 8 घंटे में से कुछ भी चुन सकते हं।

3. फोन्ट में करें बदलाव: WhatsApp पर चैट करते समय आप बोल्ड, इटेलिक या अंडरलाइन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिंपल ट्रिक का पता होना जरूरी है। जैसे अगर आप किसी को बोल्ड में टेक्सट लिखना चाहते हैं तो आपको टेक्सट के आगे-पीछे * लगाना होगा। वहीं, इटैलिक के लिए टेक्सट के आगे-पीछे _ लगाना होगा। अंडरलाइन के लिए टेक्सट के आगे-पीछे ~ लगाना होगा।

4. किसी को भी करें ब्लॉक: अगर आप किसी को WhatsApp से ब्लॉक करना चाहते हैं तो आपको उसकी चैट विंडो पर जाना होगा। इसके बाद ऊपर दिए गए तीन डॉट आइकन पर टैप करना होगा। इसके बाद More पर जाकर Block पर टैप करना होगा। ऐसा करने से वो व्यक्ति ब्लॉक हो जाएगा। वहीं, अगर आपने नंबर सेव नहीं किया है तो आपको चैट विंडो में ही नीचे या ऊपर की तरफ Block का विकल्प दिखाई देगा। इस पर टैप कर दें।

5. ऐसे छुपाएं लास्ट सीन: यदि आप नहीं चाहते कि कोई आपका लास्ट सीन देखें तो आप इसे हाइड कर सकते हैं। इसके लिए आपको WhatsApp में राइट साइड ऊपर दिए गए तीन डॉट आइकन पर टैप करना होगा। इसके बाद सेटिंग्स पर जाना होगा। फिर अकाउंट्स में जाकर प्राइवेसी पर जाना होगा। इसके बाद लास्ट सीन पर जाकर Everyone, My contacts Nobody को चुनना होगा। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.