![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/23_03_2021-sbi_pawan_21491623.jpg)
RGA news
how to block SBI Debit Card P C : File Photo
how to block SBI Debit Card अगर आपने अपना एटीएम कम डेबिट कार्ड खो दिया है या वह चोरी हो गया है तो आप तत्काल उसे ब्लॉक करा सकते हैं। इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BLOCKकार्ड नंबर के आखिरी चार अंक लिखकर 567676 नंबर पर एसएमएस करना हो
नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SbI) अपने ग्राहकों को फोन कॉल और एसएमएस के जरिए एसबीआई एटीएम कम डेबिट कार्ड को ब्लॉक कराने की सुविधा प्रदान करता है। जब डेबिट कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो उसके दुरुपयोग व अनधिकृत लेनदेन की आशंका काफी बढ़ जाती है, इसलिए यह अति आवश्यक है कि ग्राहक ऐसी परिस्थिति में जल्द से जल्द अपने डेबिट कार्ड को ब्लॉक करा दें।
अगर आपने अपना एटीएम कम डेबिट कार्ड खो दिया है या वह चोरी हो गया है, तो आप तत्काल उसे ब्लॉक करा सकते हैं। इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 'BLOCK<स्पेस>कार्ड नंबर के आखिरी चार अंक' लिखकर 567676 नंबर पर एसएमएस करना होगा। जब कार्ड ब्लॉक कराने की आपकी रिक्वेस्ट दर्ज हो जाएगी, तो टिकट नंबर, तारीख और ब्लॉक होने के समय के साथ एक पुष्टिकरण एसएमएस अलर्ट आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिल जाएगा।
एसबीआई ग्राहक अपने एटीएम कम डेबिट कार्ड को फोन कॉल के माध्यम से भी ब्लॉक करा सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को एसबीआई कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना होगा। इसके लिए एसबीआई ग्राहक टॉल फ्री नंबर 18004253800 या 1800112211 पर कॉल कर सकते हैं। इन नंबर पर कॉल कर ग्राहक अपने एटीएम कम डेबिट कार्ड को तत्काल ब्लॉक करा सकते हैं।
कार्ड ब्लॉक कराने के बाद ग्राहक को नया कार्ड इश्यू करवाने की जरूरत भी पड़ती ही है। ग्राहक बड़े आसान तरीके से नया एटीएम कम डेबिट कार्ड इश्यू करा सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को sbicard.com पर लॉग इन कर एटीएम कम डेबिट कार्ड पाने के लिए आवेदन करना होगा। यहां ग्राहक को पहले 'Request' पर क्लिक करना होगा और उसके बाद 'Reissue/Replace Card' पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ग्राहक को कार्ड नंबर का चयन करना होगा और सबमिट पर क्लिक करना होगा। इसके साथ ही एटीएम कम डेबिट कार्ड के रि-इश्यू की रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी।