Holi 2021 : होली पर अपनी पसंदीदा कार को ले आएं घर, अप्रैल से बढ़ने जा रही है कीमत

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

होली पर अपनी पसंदीदा कार को बजट में खरीदने का है आखिरी मौका

Holi 2021 होली का त्यौहार हो खुशियों का खजाना होता है। इस त्यौहार अगर आप अपनी खुशी को दोगुना करना चाहते हैं तो आज ही अपनी पसंदीदा कार खरीद लीजिए। कहीं ऐसा न हो की अप्रैल में आपकी पसंदीदा कार महंगी हो जाए।

नई दिल्ली। साल 2021 के मार्च महीने का अंत चल रहा है और होली जैसा बड़ा त्यौहार सामने है। ऐसे में यदि आप होली पर एक नई कार या बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह बहुत अच्छा अवसर है। ऐसा हम इसलिए भी कह रहे हैं क्योंकि एक तो होली जैसा बड़ा खुशियों वाला त्यौहार है और ऊपर से मार्च के बाद देशी-विदेशी अधिकतर वाहन निर्माता कंपनियां अपनी बाइक और कारों पर दाम बढ़ाने की बात कह चुकी हैं। तो ऐसे में यदि आप होली पर एक नई कार खरीदते हैं तो आपको दोहरी खुशी प्राप्त होगी। तो फिर देर किस बात की है आज ही आप अपनी पसंदीदा कार को घर ले आइये और होली के त्यौहार को और पैसों की बचत के साथ मनाइये। आइये जानें कौन सी कंपनी की कारें महंगी होने जा रही हैं।

मारुति सुजुकी : भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इस बात की घोषणा कर चुकी है, कि कंपनी अप्रैल से अपनी कारों के दाम में वृद्धि करने जा रही है। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि कंपनी अपनी कारों के कुछ सिलेक्टेड मॉडल्स के दाम बढ़ाएगी या फिर कंप्लीट लाइनअप महंगा होने जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक अप्रैल से कंपनी की नई दरें लागू होने जा रही हैं। जिसके बाद आपकी पसंदीदा कारें मारुति सुजुकी स्विफ्ट से लेकर विटारा ब्रेज्जा तक महंगी हो जाएंगी। बता दें इस साल यह तीसरी बार होगा जब कंपनी अपने वाहनों के दाम बढ़ाने जा रही है। इस बारे में मारुति सुजुकी ने जानकारी दी है कि लगातार बढ़ते कच्चे माल की कीमत की वजह से मजबूरी में ऐसा करना पड़ रहा है।

रेनॉल्ट : फ्रेंच की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी रेनॉल्ट का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। रिपोर्ट्स के अनुसार रेनॉ भी अगले महीने अप्रैल से अपनी कारों के दामों में बढ़ोत्तरी करने जा रही है। जिसके बाद से बीते महीने कंपनी की तरफ से लांच की गई देश की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर, डस्टर सहित कंपनी की अन्य कारें भी महंगी हो जाएंगी। तो यदि आप भी अगर आप भी रेनॉल्ट की अपनी पसंदीदा कार खरीदने के बारे में सोच रहें तो जल्दी कीजिए और इस त्यौहार ले आइये कंपनी की कोई भी नई कार और अपने हज़ारों रुपये की बचत कीजिए। वहीं कारों के अलावा कई दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी भी अपनी बाइक्स के दामों में अप्रैल से वृद्धि करने जा रही हैं।

निसान : दामों की बढ़ोत्तरी वाली लिस्ट में वैसे तो लगभग सभी कंपनियों का नाम शुमार होने की उम्मीद की जा रही है। लेकिन कंफर्मेंशन के तौर पर देखा जाए तो रिपोर्ट्स के अनुसार जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान भी पुष्टि कर चुकी है कि वो अप्रैल से अपनी सभी कारों के दामों में बढ़ोत्तरी करने जा रही है। हालांकि ये बढ़ोत्तरी कितनी होगी इस बारे में अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। बीते साल कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती एसयूवी मैग्नाइट को भारतयी बाज़ार में उतारा था, जिसने भारतीय ग्राहकों का खूब दिल जीता है और जानकारी पर भरोसा करें तो मैग्नाइट की करेंट बुकिंग 40 हज़ार के पार है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि इसके अलावा फोर्ड इंडिया, हुंडई मोटर्स और किआ जैसी कंपनी भी अपने वाहनों के दामों में वृद्धि कर सकती हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.