

RGA news
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई
Rajasthan PTET 2021 आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 है। इसके बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। ऐसे में जिन इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट ptetraj2021.com पर जाकर फौरन अप्लाई कर द
Rajasthan PTET 2021: राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट 2021 (Rajasthan PTET 2021) के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल समाप्त हो जाएगी। राजकीय डूंगर कॉलेज, बीकानेर द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान पीटीईटी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2021 है। इसके बाद, एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। ऐसे में, जिन इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट, ptetraj2021.com पर जाकर फौरन अप्लाई कर दें। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 19 मार्च निर्धारित थी।
दो वर्षीय बीएड व चार वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स में दाखिले के लिए 27 जनवरी, 2021 को अधिसूचना जारी की गई थी। ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया 3 फरवरी, 2021 से प्रारंभ है। पूर्व में आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मार्च, 2021 थी। जिसे बाद में बढ़ा कर 19 मार्च, 2021 किया गया था। इसके बाद, इस तारीख को भी विस्तारित करके 31 मार्च, 2021 किया गया। साथ ही, फीस डिपॉजिट करने की अंतिम तिथि भी 31 मार्च निर्धारित की गई थी। ऐसे में, जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तत्काल आवेदन कर देना चाहिए।
बता दें कि राजकीय डूंगर कॉलेज, दोनों ही कोर्स, यानी दो वर्षीय बीएड व चार वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 16 मई, 2021 को करेगा। शैक्षिक योग्यता व संबंधित अन्य पात्रता की पूरी जानकारी के लिए, उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
इन स्टेप से करें ऑनलाइन अप्लाई
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, ptetraj2021.com पर विजिट करें। अब जिस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करना है, उसके लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए टैब पर लाया जाएगा। यहां Fill Application Form का लिंक उपलब्ध है। उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले इंस्ट्रक्शन को अच्छी तरह से चेक कर लेना चाहिए।