SSC CGL Final Result 2018: आज जारी होगा एसएससी सीजीएल 2018 का फाइनल रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

SSC CGL 2018 Final Result : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission)

SSC CGL Final Result 2018 कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) आज यानी कि 31 मार्च 2021 को एसएससी सीजीएल 2018 (SSC CGL 2018) का रिजल्ट जारी किया जाएगा। आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2018 का फाइनल परिणाम एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा

SSC CGL Final Result 2018: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) आज यानी कि 31 मार्च, 2021 को एसएससी सीजीएल 2018 (SSC CGL 2018) का रिजल्ट जारी किया जाएगा। आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2018 का फाइनल परिणाम एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा। ऐसे में परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर लॉगइन करके जरूरी डिटेल्स एंटर करके चेक कर पाएंगे। इसके अलावा उम्मीदवार ध्यान दें कि जो भी परीक्षा में सफलता पाएंगे, उन्हें डॉक्यूमेंट्स, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड के लिए शामिल होना होगा। वहीं ऐसे में योग्य उम्मीदवारों को कौशल परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए उपस्थित होना था। उम्मीदवार जो सभी प्रक्रिया के लिए उपस्थित हुए हैं, वे नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन करके अपना परिणाम देख सकते हैं।

SSC CGL Final Result 2018: रिजल्ट ऐसे कर पाएंगे चेक

एसएससी सीजीएल 2018 परीक्षा का रिजल्ट जांचने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध SSC CGL फाइनल रिजल्ट 2018 लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवार परिणाम की जांच कर सकते हैं। इसके बाद फ़ाइल डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें।

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से टियर I परीक्षा का आयोजन 4 से 19 जून, 2019 तक किया गया था। वहीं जो टियर I की परीक्षा में सफल हुए थे, वे उम्मीदवार 1 से 13 सितंबर, 2019 तक टियर II की परीक्षा हुई थी। इसके अलावा टियर III की परीक्षा 29 दिसंबर, 2019 को आयोजित की गई थी। वहीं टियर III परिणाम 30 सितंबर, 2020 को घोषित किया गया था। SSC ने 18 और 19 दिसंबर, 2020 को स्किल टेस्ट परीक्षा आयोजित की थी। वहीं 27 जनवरी 2021 को दस्तावेज़ वैरीफिकेशन राउंड शुरू हुआ था। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.