![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_04_2021-honda_21519424.jpg)
RGA news
धमाकेदार अंदाज में पेश हुई Honda CB 350 RS
इस मोटरसाइकिल को जापान में GB350 S के नाम से लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 594000 येन ( 3.94 लाख रुपये ) रखी गई है। ये मोटरसाइकिल 15 जुलाई से उपलब्ध हो जाएगी। भारत की तो इस मोटरसाइकिल की बिक्री 1.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) में की जात
भारत में सफल लॉन्चिंग के बाद Honda ने अपनी रेट्रो क्रूजर मोटरसाइकिल CB 350 RS को जापानी मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस मोटरसाइकिल को जापान में GB350 S के नाम से लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 5,94,000 येन ( 3.94 लाख रुपये ) रखी गई है। ये मोटरसाइकिल 15 जुलाई से उपलब्ध हो जाएगी। अगर बात करें भारत की तो इस मोटरसाइकिल की बिक्री 1.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में की जाती है।
भारत के विपरीत, जापानी मार्केट में इस मोटरसाइकिल को दो नई पेंट स्कीम में लॉन्च किया गया है। इन कलर ऑप्शंस में पर्ल डीप मड ग्रे और गनमेटल ब्लैक मेटालिक शामिल हैं। दूसरी ओर, भारत में उपलब्ध कलर ऑप्शंस की बात करें तो इनमें रेडिएंट रेड मेटैलिक और ब्लैक में पर्ल स्पोर्ट्स येलो आदि शामिल हैं।