YONO Super Saving Days: योनो एप से खरीदारी करने पर कल से मिलेगा भारी डिस्काउंट व कैशबैक, जानिए और क्या है खास

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) P C : File Photo

YONO Super Saving Days योनो एसबीआई को इस शॉपिंग कार्निवल के दूसरे संस्करण में ट्रांजेक्शन वॉल्यूम और ट्रैफिक दोनों में ही भारी उछाल देखने को मिला था। यह संस्करण 4 से 7 मार्च 2021 को आयोजित हुआ था। लगातार तीसरे महीने इस शॉपिंग कार्निवल का संस्करण लॉन्च हो रहा है

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने यूनिक शॉपिंग कार्निवल योनो सुपर सेविंग डेज (YONO Super Saving Days) के तीसरे संस्करण की लॉन्चिंज की घोषणा कर दी है। चार अप्रैल से शुरू होने जा रहा यह चार दिवसीय शॉपिंग कार्निवल सात अप्रैल तक चलेगा। इस कार्निवल में एसबीआई बैंकिंग और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म योनो के यूजर्स के लिए आकर्षक डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर उपलब्ध होंगे।

योनो एसबीआई को इस शॉपिंग कार्निवल के दूसरे संस्करण में ट्रांजेक्शन वॉल्यूम और ट्रैफिक दोनों में ही भारी उछाल देखने को मिला था। यह संस्करण 4 से 7 मार्च, 2021 को आयोजित हुआ था। लगातार तीसरे महीने इस शॉपिंग कार्निवल का संस्करण लॉन्च हो रहा है।

चार अप्रैल से प्रारंभ हो रहे कार्निवल के तीसरे संस्करण में यात्रा, आतिथ्य, स्वास्थ्य, परिधानों और ऑनलाइन शॉपिंग सहित प्रमुख श्रेणियों में बेहद आकर्षक ऑफर देखने को मिलेंगे। इस शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान अपने 36 मिलियन से अधिक यूजर्स को शानदार खरीदारी का मौका देने के लिए, योनो ने Amazon, Apollo 24I7, EaseMyTrip, OYO, और @Home सहित कुछ टॉप मर्चेंट्स के साथ भागीदारी की है।

योनो सुपर सेविंग डेज के इस अप्रैल 2021 संस्करण में ग्राहक होटल बुकिंग, फ़्लाइट बुकिंग और स्वास्थ्य श्रेणियों पर 50 फीसद तक छूट प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही अमेजन पर चुनिंदा श्रेणियों में अतिरिक्त 10 फीसद असीमित कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.