![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA news
अप्रैल में लांच होने वाली हैं ये धाकड़ बाइक्स सुजुकी हायाबुसा भी शामिल है
Upcoming bikes in April तेज रफ्तार बाइक लवर्स के लिए अप्रैल का महीना बहुत ही खास होने वाला है। क्योंकि इस महीने देश में एक से बढ़कर एक बाइक्स लांच होने जा रही है। जिसमें सुजुकी हायाबुसा से लेकर केटीएम आरसी 390 तक का नाम शामिल है
नई दिल्ली। भारत में पिछले वर्ष कोरोना के बाद से टू-हीलर्स की रफ्तार सुस्त पड़ी हुई है। अगर आप एक तेज रफ् के शौकीन हैं तो अप्रैल का महीना आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है। क्योंकि इस महीने भारतीय बाज़ार में एक से बढ़कर एक शानदार तेज रफ्तार बाइक्स अपनी दस्तक देने वाली हैं। जो घरेलू ग्राहकों को निश्चित ही पसंद आएंगी। इनमें कुछ अपने नए अवतार के साथ आएंगी तो कुछ बिलकुल ही नई होंगी। आइये एक नज़र डालते हैं अप्रैल 2021 में भारत में लांच होने वाली बाइक्स पर और जानते हैं कौन-सी हैं वो बाइक्स जो इस महीने लांच होंगी और आने के साथ ही घरेलू बाज़ार पर छा जाने को तैयार हैं।
सुजुकी हायाबुसा : 2021 अप्रैल में लांच होने वलाी बाइक्स की लिस्ट की सबसे बड़ी हाइलाइट है पूरी दुनिया सहित भारत में भी अपनी रफ्तार का जलवा दिखा चुकी जापानी वाहन निर्माता Suzuki की Hayabusa इस बाइक के दुनियाभर में करोड़ों प्रशंसक हैं और अब ये नए अवतार में एक बार फिर से आने को तैयार है। हाल ही में कंपनी ने आधिकारिक वेबसाइट पर इसका टीज़र जारी कर इस बात की पुष्टि की है कि हायाबुसा इस महीने भारत में प्रवेश करने जा रही है। बदलाव के तौर में इसमें कुछ छोटे-बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे। माना जा रहा है कि यह अब तक की सबसे तेज़ तर्रार हायाबुसा होगी। इस मॉडल में 1340cc, 4-सिलेंडर इंजन जो 190bhp पावर और 150Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है और 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है जिसमें दो तरफा क्विक शिफ्टर और एक ऑटोबाइपर मिलेगा।
2021 केटीएम आरसी 390 : अप्रैल में लॉन्च होने वाली तेज रफ्तार बाइक्स की बात करें तो इस लिस्ट में दूसरा नाम ऑस्ट्रिया की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी केटीएम की नई KTM RC 390 का है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बाइक की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिनसे पता लगता है कि बाइक को बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है। इसमें हेडलैंप के चारों तरफ ट्रांसपैरेंट फेयरिंग दी जाएगी। बाइक में 373 सीसी का सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया होगा, जो 44hp की पावर और 35 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परफॉर्मेंस के मामले में अपडेटेड KTM RC 390 बाइक में कोई बदलाव देखने नहीं मिलेगा।
ट्रायम्फ ट्रिडेंट : ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी Triumph की यह सबसे सस्ती ट्रायम्फ बाइक होने की उम्मीद की जा रही है। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने ट्रायम्फ ट्रीडेंट के लिए पिछले साल नवंबर में बुकिंग लेनी शुरू कर दी थी। हाल ही में इसका एक टीज़र जारी कर इस बात की जानकारी दी थी की वह इसे 6 अप्रैल को भारत में लांच करने जा रहे हैं। नवंबर में शुरु हुई बुकिंग के अनुसार ग्राहक 50 हजार रुपये में इसे बुक कर सकते थे। इसमें 660 सीसी का तीन सिलिंडर इंजन मिल सकता है जो 80 hp की पावर और 64Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। बाइक की कीमत करीब 7.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।