सुनील गावस्कर ने लिया उन 3 गेंदबाजों का नाम जो IPL में हैं सबसे दमदार, दो भारतीय भी शामिल

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाड़ी- फाइल फोटो

अंतिम ओवरों में जिन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है उनमें जसप्रीत बुमराह भुवनेश्वर कुमार और लसित मलिंगा के नामों को देखा जा सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में ब्रेक के बाद बुमराह जोरदार प्रदर्शन करने के लिए उतावले होंगे।

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होने जा रही है और इसको लेकर तमाम फैंस के साथ पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर भी काफी उत्साहित हैं। उनका मानना है कि टी20 का फॉर्मेट ऐसा है जिसको लेकर कुछ भी अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है। इसी वजह से यह कहा नहीं जा सकता कि इस बार का टूर्नामेंट कौन सी टीम जीत सकती है। गावस्कर ने अपने कॉलम में आइपीएल को लेकर कुछ खास बातें बताई। 

 यह अनुमान लगाना कभी भी आसान नहीं रहा है कि कौन जीतेगा, क्योंकि प्रारूप ऐसा है कि कोई मैच इसका रुख बदल सकता है। हर टीम के पास बल्ले और गेंद दोनों से मैच का नतीजा बदलने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं और हमेशा की तरह महत्वपूर्ण बात यह होगी कि प्लेऑफ चरण में पहुंचने के बाद कौन सी टीम के खिलाड़ियों में कितना दमखम बचा हुआ है। अनुभवहीन खिलाड़ी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने पर राहत की सांस लेते हैं और फिर कभी-कभी उस ऊर्जा और तीव्रता को फिर से प्राप्त करने में असमर्थ होते हैं जो लीग चरण में थी।

यहां ऐसे कुछ खिलाड़ी हैं जो इस साल के शुरू में हुई छोटी नीलामी में बड़ी रकम पाने में सफल रहे और सभी की नजरें उन पर टिकी होंगी। उनके पुराने प्रदर्शन का विश्लेषण किया गया और कुछ इस गणना की सीमा तक भी गए कि उनके प्रत्येक रन या विकेट के लिए कितनी कीमत चुकाई गई। हाल के दिनों में गेंदबाजों को लेने का चलन बड़े पैमाने पर रहा है, खासकर तेज गेंदबाजों को, क्योंकि टीम उनकी तलाश में हैं जो मैच का जल्द खत्म कर सकते हैं

अंतिम ओवरों में जिन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है उनमें जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और लसित मलिंगा के नामों को देखा जा सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में ब्रेक के बाद बुमराह जोरदार प्रदर्शन करने के लिए उतावले होंगे। हमने देखा कि भुवनेश्वर कुमार को मैच अंतिम ओवरों में इतना अधिक महत्व क्यों दिया गया है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.