RGA न्यूज़
कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू हो चुका है
स्वास्थ्य विभाग ने नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर भी टीकाकरण की व्यवस्था बना दी है। आज शहरी क्षेत्र के नौ केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। अब बुजुर्गों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। टीमें सुबह ही केंद्रों पर पहुंच ग
मुरादाबाद। कोरोना से बचाव के लिए तीसरे चरण का टीकाकरण किया जा रहा है। अभी तक चुनिंदा अस्पतालों में ही टीका लगाया जा रहा था लेकिन, अब स्वास्थ्य विभाग ने नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर भी टीकाकरण की व्यवस्था बना दी है। आज शहरी क्षेत्र के नौ केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। अब बुजुर्गों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू हो चुका है। हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स के बाद अब 60 एवं 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। अभी तक जिला अस्पताल के साथ निजी अस्पतालों में ही टीकाकरण किया जा रहा था। अब टाउनहाल, मझोला, मझोली, फकीरपुरा, बरवालान, पीतलबस्ती, आदर्श नगर, किसरौल, कटघर गाड़ीखाना में टीका लगाया जा रहा है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दीपक वर्मा ने बताया कि बुजुर्गों की आसानी के लिए व्यवस्था बनाई गई है।
तीसरे चरण का टीकाकरण कराया जा रहा है। लगातार व्यवस्थाओं में बदलाव किया जा रहा है। बुजुर्गों की सहूलियत के लिए नौ अरबन स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण किया जा रहा है।
डॉ. एमसी गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
इन केंद्रों पर लगाया जा रहा टीका
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकीरपुरा, किसरौल, मझोला, मझोली, गाड़ीखाना, टाउन हॉल, आदर्श नगर, पीतल बस्ती, बरवालान, जिला महिला चिकित्सालय व जिला पुरुष चिकित्सालय में टीका लगाया जा रहा है। इसके अलावा देहात क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा, डिलारी, बिलारी, कुन्दरकी, कांठ, मूंढापांडे, भोजपुर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताजपुर में कोरोना से बचाव का टीका लगाया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दीपक वर्मा ने बताया कि टीके की विशेष व्यवस्था की गई ह
यहां महिलाओं को लगाया जा टीका
महिला दिवस के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाउनहॉल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा में सिर्फ महिलाओं को ही टीका लगाया जा रहा है।