![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/06_04_2021-assam_voting_12_pm_21532017_12345346.jpg)
RGA news
असम विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कई शीर्ष नेताओं के भाग्य का फैसला होगा।
Assam Vidhan Sabha Chunav 2021 तीसरे चरण में भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा सहित राज्य के 12 जिलों के 337 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इस बार चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच मुकाबला है
नई दिल्ली। असम विधानसभा चुनाव (Assam Assembly Polls) में आज तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग जारी है। 126 सीटों वाली विधानसभा की 40 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बार चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच है। भाजपा के साथ असोम गण परिषद (AGP) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (UPPL) का गठबंधन है, जबकि कांग्रेस के गठबंधन में अखिल भारतीय यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन, आंचलिक गण मार्चा (AGM) और बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट (BPF) शामिल हैं। यह चरण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता हिमंत बिस्वा सरमा सहित राज्य के 12 जिलों के 337 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेगा।
तीसरे चरण में सरमा के अलावा, धरमपुर से मंत्री चंद्र मोहन पटौरी, गौहाटी पूर्व से शिक्षा मंत्री सिद्धार्थ भट्टाचार्य, और पतराचौकी से भाजपा के राज्य प्रमुख रणजीत कुमार दास भी अंतिम चरण में मैदान में हैं। बोंगईगांव से असोम गण परिषद (एजीपी) के उम्मीदवार फणीभूषण चौधरी, कोकराझार-पूर्व से बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) की प्रमिला रानी ब्रह्मा, सिदली से चंदन ब्रह्मा, और बारामा से निर्दलीय उम्मीदवार और लोकसभा सांसद नाबा हीरा कुमार मैदान में है।
Assam Election 2021 Voting LIVE Updates
- असम में 3.40 बजे तक 68.31 फीसद मतदान दर्ज किया गया है। आज असम विधानसभा चुनावों के लिए तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है।
- असम के मंत्री और भाजपा के उम्मीदवार हिमंत बिस्वा सरमा ने वोट डालने के बीद कहा, 'इस चरण में 40 सीटें हैं, हम उनमें से 22 पर जीत की उम्मीद कर रहे हैं और ये संख्या अधिक भी हो सकती है। इस चुनाव में हम अधिक सीटें जीतेंगे। पिछली बार हमने 84 सीटें जीती थीं, हम इस बार कम से कम 90 सीटों की उम्मीद कर रहे हैं।
- असम में 12 बजे तक 33.18 फीसद मतदान दर्ज किया गया है। तीसरे चरण के दौरान गुवाहाटी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सिद्धार्थ भट्टाचार्य और उनके परिवार ने अपना वोट डाला।
- असम के मंत्री और भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी के अमिंगांव में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। अंतिम चरण में 337 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला।
- असम विधानसभा की 40 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 9.30 बजे तक 12.83 फीसद मतदान दर्ज किया गया है। गुवाहाटी के एक मतदान केंद्र पर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है।