Stock Close: भारी उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान के साथ बंद हुए Sensex, Nifty; इन शेयरों में रही तेजी

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

सेक्टर्स की बात की जाए तो मेटल और फार्मा कंपनियों के शेयरों में एक-एक फीसद का उछाल देखने को मिला।(PC:PTI)

Stock Close BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex मंगलवार को 42.07 अंक यानी 0.09 फीसद की तेजी के साथ 49201.39 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। NSE Nifty 45.70 अंक यानी 0.31% की तेजी के साथ 14683.50 अंक के स्तर पर ब

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को भारी उतार-चढ़ाव के बाद मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। इससे एक दिन पहले Sensex और Nifty भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex मंगलवार को 42.07 अंक यानी 0.09 फीसद की तेजी के साथ 49,201.39 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह NSE Nifty 45.70 अंक यानी 0.31% की तेजी के साथ 14,683.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ। NSE Nifty पर अडाणी पोर्ट्स, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। वहीं, पावरग्रिड कॉरपोरेशन, आयशर मोटर्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।  

सेक्टर्स की बात की जाए तो मेटल और फार्मा कंपनियों के शेयरों में एक-एक फीसद का उछाल देखने को मिला। हालांकि, कुछ बैंकों के शेयरों में बिकवाली का रुख रहा। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.