![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/10_04_2021-night_curfew_1_21545294.jpg)
RGA न्यूज़ मुरादाबाद
किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।
एक साल 17 दिन बाद कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने की वजह से डीएम राकेश कुमार सिंह को फिर से पाबंदियां लगानी पड़ीं। हालांकि अभी सिर्फ नाइट कर्फ्यू की घोषणा हुई है। कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या इसी रफ्तार से बढ़ती रही तो लॉकडाउन की नौबत भी आ सकती है।
मुरादाबाद:- कोरोना महामारी ने आम आदमी को बहुत दर्द दिया है। बेरोजगार होने पर देश के बड़े महानगरों में भुखमरी के कगार पर आने वाले प्रवासी मजदूर यातायात के साधन नहीं होने पर पैदल की घरों की तरफ निकले पड़े थे। इस दौरान सैकड़ों लोगों को जान गंवानी पड़ी। सरकार ने लोगों की जान बचाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। इसके बाद भी कुछ लोग मनमानी ही करते रहे। दो गज की दूरी बनाने के नियमों का भी उन्होंने पालन नहीं किया। नतीजा यह हुआ कि एक साल 17 दिन बाद कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने की वजह से डीएम राकेश कुमार सिंह को फिर से पाबंदियां लगानी पड़ीं। हालांकि अभी सिर्फ नाइट कर्फ्यू की घोषणा हुई है। कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या इसी रफ्तार से बढ़ती रही तो लॉकडाउन की नौबत भी आ सकती है।
इन हालातों में कोरोना से जंग के लिए एक ही तरीका है। प्रत्येक व्यक्ति को सावधानी बरतने की जरूरत है। अपने घरों के बुजुर्गों और बच्चों का सबसे अधिक ध्यान रखें। जरा सी लापरवाही उनकी जान के लिए खतरा बन सकती है। सबसे अधिक खतरे में फेफड़े के रोगियों को है। डायबिटीज के रोगी भी समय से दवा लेते रहें। मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन ने बताया कि कोरोना से बढ़ते केसों की वजह से नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। सभी लोगों को इसका पालन करना चाहिए। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं। किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।