RGA न्यूज़
पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा, फोटो साभार: Twitter
गुरु रंधावा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा मैं इसमें अंतर ढूंढ़ने की कोशिश कर रहा हूं एक तो जब मैं फेमस नहीं था और अब मैं जो हूं। मैं वैसा ही हूं लेकिन हर कोई मेरे गिरने का इंतजार कर रहा है
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर सेलेब्स के जितने फैंस होते हैं उससे कहीं ज्यादा उनको ट्रोल करने वाले भी हैं। ऐसे में सेलेब्स चाहे कुछ अच्छा करें या बुरा उन्हें ट्रोल्स का सामना करना ही पड़ता है। हालांकि अब सेलेब्स भी इन ट्रोल्स को करारा जवाब देने से पीछे नहीं हटते हैं। सेलेब्स भी अब ट्रोल्स को उनकी ही भाषा में जवाब देने लगे हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में किया पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने।
गुरु के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। उनके गाने सुपरहिट साबित हो रहे हैं। गुरु की फैन फॉलोइंग से तो हर कोई वाकिफ हैं। लेकिन अब सिंगर ट्रोल्स के निशाने पर भी आने लगे हैं। ऐसे में गुरु रंधावा ने एक पोस्ट के जरिए ट्रोल्स को खरी- खोटी सुनाई है। गुरु रंधावा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए एक पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'मैं इसमें अंतर ढूंढ़ने की कोशिश कर रहा हूं, एक तो जब मैं फेमस नहीं था और अब मैं जो हूं। मैं वैसा ही हूं लेकिन हर कोई मेरे गिरने का इंतजार कर रहा है।'
आगे गुरु ने लिखा, 'मुझ पर समय बर्बाद करने की बजाय आप भी अपने बेस्ट वर्जन के लिए कड़ी मेहनत कर सकते हैं। और कम से कम आप कुछ फेक्ट इक्ट्ठा करने की कोशिश कीजिए और सच के साथ रहिए। आप केवल कुछ भी या आप जो मुझे लेकर फील करते हैं उसे लिख नहीं सकते। जैसा कि आप लोगों के पास है वैसे ही मेरे पास भी फैमिली है और कई फैमिली जिनकी मुझे केयर करनी होती है।'
इतना ही नहीं उन्होंने आगे लिखा, 'अगली बार किसी भी आर्टिस्ट के बारे में कुछ भी लिखने से पहले आप ये सुनिश्चित कर ले कि उस आर्टिस्ट ने अपना मुकाम पाने के लिए कितने दिन और रातें स्ट्रगल किया है। और सोचिए कि कल को अगर कोई भी आपके बारे में बिना किसी लॉजिक के कुछ कहने लगे तो आपको कैसा लगेगा। पहले दिन से सपोर्ट बनाए रखने के लिए धन्यवाद। आप लोग मुझे मजबूत बनाते हैं।'
गुरु रंधावा के इस पोस्ट पर उनके कई फैंस उनका समर्थन कर रहे हैं। तो वहीं कई लोग उन्हें ऐसी बातों पर ध्यान ना देने की सलाह भी दे रहे हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों गुरु रंधावा अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर काफी चर्चाओं में आए थे। उन्होंने लॉकडाउन के समय में काफी वजन कर किया था।