MS Dhoni ने CSK के लिए पूरा किया दोहरा शतक, मैदान पर उतरते ही रच दिया इतिहास

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

MS Dhoni ने CSK के लिए 200 मैच पूरे कर लिए हैं।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इतिहास रच दिया है। वे एक फ्रेंचाइजी के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की।

नई दिल्ली। IPL 2021: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का बल्ला तो लंबे समय से खामोश है, लेकिन उन्होंने एक इतिहास रच दिया है। बतौर खिलाड़ी उन्होंने दोहरा शतक पूरा कर लिया है। जी हां, वे एक फ्रेंचाइजी के लिए 200 टी20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ जैसे ही वे टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

एमएस धौनी 200वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उतरे हैं। आइपीएल और चैंपियंस लीग टी20 में वे सीएसके के लिए खेल चुके हैं। 200वां मैच वे उस स्टेडियम में खेलने उतरे हैं, जिसमें उन्होंने देश को 2011 में वनडे विश्व कप जिताया था। एमएस धौनी अब तक 205 आइपीएल मैच खेल चुके हैं, लेकिन अगर सीएसके के लिए उनके मैचों की बात करें तो उनका आंकड़ा 200 पहुंच गया है। उनके बाद दूसरे नंबर पर सुरेश रैना हैं।

सुरेश रैना ने सीएसके के लिए आइपीएल और चैंपियंस टी20 लीग को मिलाकर कुल 190 मुकाबले खेले हैं, जबकि तीसरे नंबर पर रवींद्र जड़ेजा हैं, जिन्होंने 132 मैच इस फ्रेंचाइजी के लिए खेले हैं। हालांकि, आइपीएल में एक फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी के लिए 194 मैच खेले हैं, लेकिन एमएस धौनी उनसे ज्यादा आइपीएल मैच खेल चुके हैं।

एमएस धौनी ने 205 आइपीएल मैचों की 183 पारियों में 69 बार नाबाद रहते हुए 4632 रन बनाए हैं, जिसमें 23 अर्धशतक उन्होंने जड़े हैं। 313 चौके और 216 छक्के अब तक कप्तान धौनी ने जड़े हैं। धौनी आइपीएल के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने सीएसके को तीन बार आइपीएल चैंपियन बनाया है। यहां तक कि सीएसके एकमात्र टीम है, जिसने दस बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.