![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/17_04_2021-mi_vs_srh_match_live_21567007.jpg)
RGA news
IPL 2021 MI vs SRH Match LIVE
IPL 2021 MI vs SRH Match LIVE इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन का 9वां मै चेन्नई के चेपक मैदान पर मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है जिसमें मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है
नई दिल्ली। IPL 2021 MI vs SRH Match LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन का 9वां मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई की टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
इस मुकाबले के लिए मुंबई की टीम ने एक बदलाव किया है। मार्को जैनसेन की जगह एडम मिल्ने को मौका दिया गया है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम में चार बदलाव किए हैं।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा(कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।
यह मैच रोमांचक होने वाला है, क्योंकि मुंबई इंडियंस अपना आखिरी मैच जीत चुकी है और सनराइजर्स हैदराबाद अपना पहला मैच जीतने उतरेगी। हैदराबाद की टीम को अपने IPL 2021 के पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
I vs SRH Head to Head
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 16 आइपीएल मैच खेले जा चुके हैं। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। 8-8 मैच दोनों ही टीमों ने जीते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, विजय शंकर, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, शाहबाज नदीम