IPL 2021 RCB vs KKR: सुपर संडे का पहला मैच थोड़ी देर में, बैंगलोर की नजर जीत की हैट्रिक पर, सामने कोलकाता

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

IPL 2021 RCB vs KKR LIVE UPDATE

विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम एक मात्र ऐसी टीम है जिसने अब तक खेले सारे मैच जीते हैं। कोलकाता को दो में से एक मैच में जीत मिली है। रविवार को पहली बार आज दो मुकाबले खेले जाने वाले ह

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 10वें मुकाबले में जीत के रथ पर सवाल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलने उतरेगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम एक मात्र ऐसी टीम है जिसने अब तक खेले सारे मैच जीते हैं। कोलकाता को दो में से एक मैच में जीत मिली है। रविवार को पहली बार आज दो मुकाबले खेले जाने वाले हैं।

आइपीएल में आज के पहले मुकाबले में जब दोनों टीमें खेलेंगी तो आरसीबी और केकेआर की टीम खेलने उतरेगी। अब तक के टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो 26 मैच खेले गए हैं। 12 बैंगलोर की टीम ने जीते हैं वही 14 में कोलकाता की टीम ने बाजी मारी है।

पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो यहां विराट की टीम मोर्गन की टीम पर भारी पड़ा है। 3 में आरसीबी ने जीत हासिल की है जबकि दो मैच कोलकाता ने जीता है। कोलकाता को पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ करीबी हार मिली थी। ऐसे में टीम अपनी कमजोरी पर काम कर उतरेगी।

RCB की संभावित प्लेइंग XI

देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (WK), डैन क्रिश्चियन/केन रिचर्डसन, वाशिंगटन सुंदर, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

KKR की संभावित प्लेइंग XI

शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शाकिब अल हसन, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (WK), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, हरभजन सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.