![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/18_04_2021-gold_2_pexels_21569183.jpg)
RGA news
Gold Price ( P C : Pexels )
Gold Price सोने की कीमतों में बीते सप्ताह उछाल दर्ज किया गया। बीते हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार 12 अप्रैल को एमसीएक्स पर चार जून 2021 वायदा के सोने की कीमत 46545 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुली
नई दिल्ली। बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को चार जून, 2021 वायदा के सोने का भाव एमसीएक्स एक्सचेंज पर 178 रुपये की तेजी के साथ 47,353 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसके अलावा पांच अगस्त, 2021 के सोने की वायदा कीमत बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स पर 190 रुपये की तेजी के साथ 47,591 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतें बीते हफ्ते बढ़त के साथ ही बंद हुई। आइए जानते हैं कि बीते सप्ताह सोने की कीमतों में कितना अंतर आया है।
बीते सप्ताह सोने में आया उछाल
सोने की कीमतों में बीते सप्ताह उछाल दर्ज किया गया। बीते हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 12 अप्रैल को एमसीएक्स पर चार जून, 2021 वायदा के सोने की कीमत 46,545 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुली थी। वहीं, इससे पिछले सत्र में इस सोने की कीमत 46,593 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इस तरह इस सोने के भाव में बीते हफ्ते 760 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी हुई है।
बीते हफ्ते चांदी में भी आया उछाल
बीते हफ्ते चांदी की कीमतों में भी उछाल दर्ज किया गया। बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को पांच मई, 2021 वायदा की चांदी की कीमत एमसीएक्स पर 144 रुपये की बढ़त के साथ 68,684 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इस चांदी की कीमत बीते सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 12 अप्रैल को एमसीएक्स पर 66,786 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली थी। इससे पिछले सत्र में यह 66,983 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इस तरह इस चांदी के भाव में बीते हफ्ते 1701 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।
वैश्विक स्तर पर सोना
बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन वैश्विक स्तर पर भी सोने की वायदा और हाजिर दोनों कीमतें बढ़त के साथ बंद हुई। ब्लूमबर्ग के अनुसार, शुक्रवार को जून, 2021 वायदा का सोने का वैश्विक भाव कॉमेक्स पर 0.76 फीसद या 13.40 डॉलर की बढ़त के साथ 1,780.20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव शुक्रवार को 0.71 फीसद या 12.56 डॉलर की बढ़त के साथ 1,776.51 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
वैश्विक स्तर पर चांदी
बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को वैश्विक बाजार में चांदी की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में बढ़त दर्ज की गई। ब्लूमबर्ग के अनुसार, शुक्रवार को कॉमेक्स पर मई, 2021 वायदा की चांदी की कीमत 0.54 फीसद या 0.14 डॉलर की बढ़त के साथ 26.11 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। इसके अलावा चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.45 फीसद या 0.12 डॉलर की बढ़त के साथ 25.97 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।