Taarak Mehta के जेठालाल और बबिता को प्रति एपिसोड मिलती हैं इतनी बड़ी रकम, सुनकर जाएंगे चौंक

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो पिछले 13 वर्षों से लोगों का जमकर मनोरंजन कर रहा है।

दिलीप जोशी दत्औतार मुनमुन को उनकी कॉमिक टाइमिंग और परफेक्ट एक्सप्रेशन के चलते काफी पसंद किया जाता हैl इंडियास बेस्ट डांसर के शो पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असिम मोदी ने इस बारे में बताया थाl

नई दिल्ली,l तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी और बबिता उर्फ़ मुनमुन दत्ता प्रति एपिसोड बहुत अधिक मेहनताना लेते हैंl तारक मेहता का उल्टा चश्मा बहुत ही लोकप्रिय शो हैl यह शो पिछले 13 वर्षों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा हैl इस शो के प्रत्येक कलाकार को अच्छी खासी रकम भी प्रति एपिसोड मिलती हैl

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी प्रति एपिसोड लगभगडेढ़ लाख रुपए चार्ज करते हैंl इसके चलते वह इस शो के सबसे महंगे अभिनेता हैl दिलीप जोशी के बाद तारक मेहता उर्फ शैलेश लोढ़ा को प्रति एपिसोड 1 लाख रुपए दिए जाते हैंl वहीं आत्माराम तुकाराम भिड़े उर्फ मंदार चंदावकर को 80 हजार रुपए प्रति एपिसोड दिए जाते हैंl सबकी पसंदीदा बबीता उर्फ मुनमुन दत्ता को प्रति एपिसोड 50 हजार रुपए दिए जाते हैंl इसके पहले खबरें आई थी कि दिलीप जोशी की पत्नी दयाबेन उर्फ दिशा वकानी को सबसे ज्यादा पैसा मिलता थाl

दिलीप जोशी को उनकी कॉमिक टाइमिंग और परफेक्ट एक्सप्रेशन के चलते काफी पसंद किया जाता हैl इंडियास बेस्ट डांसर के शो पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असिम मोदी ने इस बारे में बताते हुए कहा था कि दिलीप जोशी उनके ओपनिंग बैट्समैन, ओपनिंग बॉलर और शो के कैप्टन भी हैl शो की टीआरपी के बारे में बताते हुए असीम मोदी ने कहा था कि यह शो आज भी लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरता है और लोग रिपीट टेलीकास्ट भी उतने ही चाव से देखते हैंl

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो पिछले 13 वर्षों से लोगों का जमकर मनोरंजन कर रहा है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की खासियत यह है कि इसमें समाज से जुड़े हुए विषय बहुत ही सहजता से उठाए जाते हैंl साथ में इनमें फूहड़ता की भी कोई गुंजाइश नहीं होती जैसे की अन्य कॉमेडी शो में नजर आती हैl यह शो पूरा परिवार साथ बैठकर देखा जाता हैl इसके चलते यह लोगों को काफी पस

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.