सीएम ने कहा, 'मैं टोपी नहीं पहनता, इसे अमानत समझकर अपने पास रख लें'

Raj Bahadur's picture

RGANews

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मगहर में संतकबीर की मजार पर टोपी भेंट कर रहे मुतवल्‍ली खादिम हुसैन को यह कहते हुए मना कर दिया कि, 'मैं टोपी नहीं पहनता, इसे अमानत समझकर अपने पास रख लें।' यह वाकया गुरुवार का है जब मुख्‍यमंत्री वहां पीएम नरेन्‍द्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने गए थे।

पीएम के कार्यक्रम के एक दिन पहले मगहर पहुंचे सीएम कबीर की मजार पर भी गए। वहां मुतवल्‍ली खादिम हुसैन ने उनका स्‍वागत किया और भेंट स्‍वरूप टोपी पहनाने की कोशिश की। इस पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मुस्‍कुराते हुए उनका हाथ पकड़ लिया और टोपी पहनने से इनकार कर दिया। मुतवल्‍ली ने सीएम से टोपी लेने का आग्रह किया तो उन्‍होंने कहा कि इसे अमानत समझकर अपने पास ही रख लें।

मजार का दर्शन करने से पहले सीएम ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली। वहां से उन्‍हें गोरखपुर आना था लेकिन रनवे पर बारिश का पानी भर जाने की वजह से पीएम के कार्यक्रम में तब्‍दीली के कारण सीएम मगहर से ही वापस लखनऊ लौट गए थे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.