हालांकि संगठन अब हार के कारणों की समीक्षा की बात कह रहा है. लेकिन इस हार के पीछे चार अहम कारण रहे हैं, जिसकी वजह से सपा-बसपा की जुगलबंदी ने कमल को खिलने रोक दिया
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि संगठन अब हार के कारणों की समीक्षा की बात कह रहा है. लेकिन इस हार के पीछे चार अहम कारण रहे हैं, जिसकी वजह से सपा-बसपा की जुगलबंदी ने कमल को खिलने रोक दिया.
यूपी उपचुनाव में बीजेपी की हुई हार उसके 2014 से चल रहे मोदी लहर को तोड़ने वाली साबित हुई है. पार्टी ने जिस प्रदेश में 71 लोकसभा और 311 विधानसभा की सीटों पर कब्जा किया था, उसे ऐसी सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है, जिसकी उसने कल्पना तक नहीं की थी. गोरखपुर जहां से योगी आदित्यनाथ लगातार 1998 से सांसद रहे, उसे गंवानी पड़ी है. पहली बार फूलपुर सीट पर कब्ज़ा करने के बाद उसे फिर से खोना पड़ा है.