![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_04_2021-mi_vs_rr_match_live_21601253.jpg)
RGA news
IPL 2021 MI vs RR Match LIVE
IPL 2021 MI vs RR Match LIVE मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल का 24वां मैच अब से कुछ देर में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा जो कि रोमांचक होने वाला है।
नई दिल्ली। IPL 2021 MI vs RR Match LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन का 24वां मुकाबला अब से कुछ देर में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमें जीत की पटरी पर लौटने के लिए बेताब हैं। मुंबई और राजस्थान ने अब तक 2-2 मैच ही जीते हैं। हालांकि, मुंबई ने अभी तक सिर्फ 5 मुकाबले ही खेले हैं। यही वजह है कि ये मैच काफी दिलचस्प होने वाला है।
MI vs RR Head to head
आइपीएल के इतिहास में अभी तक मुंबई और राजस्थान के बीच 23 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 11 मुकाबले मुंबई इंडियंस ने जीते हैं, जबकि इतने ही मैचों में राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मारी है। एक मैच बेनतीजा रहा है। आइपीएल के ओवरऑल रिकॉर्ड को देखें तो दोनों टीमें एक-दूसरे को हमेशा टक्कर देती आ रही हैं, लेकिन पिछले 6 मैचों की बात करें तो राजस्थान ने मुंबई की टीम को 5 बार हराया है। सिर्फ एक बार ही मुंबई की टीम राजस्थान के खिलाफ मुकाबला जीतने में सफल रही है।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, शिवम दुबे, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मौरिस, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी और चेतन सकारिया।