![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/30_04_2021-pbks_rcb_21604494_0.jpg)
RGA news
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मैच।
IPL 2021 RCB vs PBKS Match LIVE इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL) का 26वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जा रहा है। बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।
नई दिल्ली,इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL) का 26वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जा रहा है। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के 179 रन बनाए। आरसीबी को 180 रनों का टारगेट दिया। खबर लिखे जाने तक बेंगलुरु ने 9 ओवर में 1 विकेट पर 59 रन बना लिए थे। रजत पटिदार और विराट कोहली क्रीज पर।
आरसीबी की पारी
आरसीबी को पहला झटका देवदत्त पडीक्कल के तौर पर लगा। उन्हें 7 रन पर राइले मैरिडिथ ने आउट किया।
पंजाब की पारी
प्रभसिमरन सिंह को आउट करके काइल जैमिसन ने पंजाब को पहला झटका दिया। उन्होंने 7 रन बनाए। टीम को दूसरा झटका क्रिस गेल के तौर पर लगा। डेनियल सैम्स ने उन्हें 46 रन पर आउट किया। इसके बाद निकोलस पूरन को 0 पर जेमिसन ने पवेलियन भेजा। दीपक हुड्डा को शाहबाज अहमद ने पांच रन पर आउट किया। शाहरुख खान को चहल ने 0 पर आउट किया। केएल राहुल 91 और हरप्रीत बरार 25 रन बनाकर नाबाद रहे।
दोनों टीमों में बदलाव
बेंगलुरु की टीम में एक बदलाव हुआ है। वॉशिंगटन सुंदर की जगह शहबाज अहमद को मौका मिला है। वहीं पंजाब ने तीन बदलाव किए हैं। मंयक अग्रवाल, मोजेस एनरिकेज और अर्शदीप सिंह बाहर हैं। राइले मैरिडिथ, प्रभसिमरन सिंह और हरप्रित बरार को प्लेइंग XI में मौका मिला है। विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम जहां छह में से पांच मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, वहीं केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (PBKS) छह में से दो मैच जीतकर अंक तालिका में छठे स्थान पर है। पंजाब की टीम हर हाल में यह मैच जीतना चाहेगी, लेकिन बेंगलुरु के खिलाफ उनकी राह आसान नहीं होगी। विराट की टीम इस सत्र में शानदार फॉर्म में दिखाई दे रही ह
हेड टू हेड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच आइपीएल इतिहास में अभी तक 26 मैच हुए हैं। इनमें से पंजाब को 14 और बेंगलुरु को 12 में जीत मिली है।
पंजाब किंग्स का प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्रिस गेल, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, हरप्रित बरार, दीपक हुड्डा, शाहरुख़ खान, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और राइले मैरिडिथ।
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन
देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली (कप्तान), रतज पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज अहमद, एबी डिविलियर्स, डेनियल सैम्स, काइल जैमिसन, हर्षल पटेल, युजवेंद्रा चहल और मो. सिराज।