![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/01_05_2021-mi_vs_csk_ipl_2021_21607222.jpg)
RGA news
IPL 2021 MI vs CSK Match LIVE
IPL 2021 MI vs CSK Match LIVE मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आइपीएल के 14वें सीजन का 27वां मुकाबला अब से कुछ देर में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगाजो कि रोमांचक होने वाला है।
नई दिल्ली। IPL 2021 MI vs CSK Match LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन के 27वें मैच में मुंबई इंडियंस के सामने चेन्नई सुपर किंग्स है। ये मुकाबला अब से कुछ देर में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई और मुंबई आइपीएल के इतिहास की दो सबसे सफल टीमें हैं और आइपीएल के इस नए सीजन में पहली बार आमने-सामने हो रही हैं। ऐसे में ये मुकाबला महामुकाबला है, जो दिलचस्प होने वाला है।
MI vs CSK Head to Head
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आइपीएल के इतिहास में अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं। इन 30 मैचों में 18 बार मुंबई की टीम ने जीत हासिल की है। वहीं, 12 मुकाबले चेन्नई ने जीते हैं। चेन्नई की टीम का जीत प्रतिशत सिर्फ मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही खराब है। ऐसे में ये टक्कर सबसे दिलचस्प होती है। पिछले 6 मैचों की बात करें तो मुंबई ने पांच मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मैच चेन्नई ने अपने नाम किया है। चेन्नई को आइपीएल 2019 में फाइनल समेत चार बार मुंबई के हाथों हार मिली थी।
मुबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जयंत यादव, नैथन कुल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
फाफ डुप्लेसिस, रितुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धौनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कुर्रन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और लुंगी नगिदी।