RGA news
निफ्टी पर टाटा कंज्यूमर, सिप्ला और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे ज्यादा टूट देखने को मिली।
BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 465.01 अंक यानी 0.95 फीसद की टूट के साथ 48253.51 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 137.70 अंक यानी 0.94 फीसद की गिरावट के साथ 14496.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
नई दिल्ली। फार्मा, मेटल और ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार एक बार फिर भारी गिरावट के साथ बंद हुए। दिन के कारोबार के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 465.01 अंक यानी 0.95 फीसद की टूट के साथ 48,253.51 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 137.70 अंक यानी 0.94 फीसद की गिरावट के साथ 14,496.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी पर टाटा कंज्यूमर, सिप्ला, डॉक्टर रेड्डी लैब, Divis Labs और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे ज्यादा टूट देखने को मिली। वहीं, SBI Life Insurance, ONGC, BPCL, Bajaj Finance और Adani Ports के शेयर तेजी के साथ बंद हुए।
पीएसयू बैंक को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स पर ये शेयर टूटे
BSE Sensex पर डॉक्टर रेड्डीज के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा रिलायंस के शेयर में 2.18 फीसद की टूट देखने को मिली। इनके अलावा सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाइटन, मारुति, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर लाल निशान के साथ बंद रहे।
ये शेयर बढ़त के साथ हुए बंद
सेंसेक्स पर ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए।
रिलायंस सिक्योरिटीज के प्रमुख (स्ट्रेटेजी) बिनोद मोदी ने कहा, ''घरेलू शेयर बाजारों ने दोपहर के सत्र में प्रारंभिक बढ़त गंवा दी क्योंकि कोविड-19 की दूसरी लहर की वजह से पैदा हुई अनिश्चितताओं की वजह से निवेशकों के सेंटिमेंट पर असर पड़ा।''
अन्य एशियाई बाजारों की बात की जाए तो हांगकांग और सिओल में शेयर बाजार हरे निशान के साथ बंद हुए। वहीं, शंघाई और टोक्यो में बाजार सार्वजनिक अवकाश की वजह से बंद रहे।