सबसे सस्ती सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी की कंपनी ने बढ़ाई कीमत, जानें आपके बजट पर कितना पड़ेगा असर

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

Kiger के बेस वैरिएंट की कीमत 5.45 लाख रुपये ही रखी गई है।

वर्तमान में यह कार Renault Kiger चार ट्रिम स्तरों RXE RXL RXT और RXZ में पेश की जाती है। इसके सभी ट्रिम डुअल टोन वर्जन में उपलब्ध हैं। हालांकि सेगमेंट में सबसे सस्ती एसयूवी होने के नाते इसके बेस वैरिएंट की कीमत 5.45 लाख रुपये ही रखी गइ है

नई दिल्ली। Renault Kiger Price Hiked: फ्रांस की ऑटोमेकर कंपनी रेनो ने बीते साल  Kiger को लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद से ही इस कार को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। शायद यही कारण है, कि बढ़ती मांग के बीच कंपनी ने किगर की कीमतों में चुपचाप वृद्धि कर दी है। हालांकि इसका कोई कारण नहीं बताया गया है। रिपोर्ट की मानें तो बढ़ती इनपुट लागत और महामारी कोरोना वायरस का कंपनी के व्यवसाय पर प्रभाव पड़ा है। जिसके चलते यह फैसला लिया गया है।

कितनी बढ़ी कीमत: फिलहाल बढ़ी हुई कीमतों की बात करें तो रेनो किगर की कीमत में 33,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। वर्तमान में यह कार Renault Kiger चार ट्रिम स्तरों RXE, RXL, RXT और RXZ में पेश की जाती है। इसके सभी ट्रिम डुअल टोन वर्जन में उपलब्ध हैं। हालांकि सेगमेंट में सबसे सस्ती एसयूवी होने के नाते इसके बेस वैरिएंट की कीमत 5.45 लाख रुपये ही रखी गई है। वहीं बेस टर्बो वैरिएंट की कीमत में 28 हजार रुपये का इजाफा किया गया है।  

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.