RGA News
Citroen Ami Cargo को कंपनी ने किया लॉन्च, महज 6.55 लाख रुपये है इस माइक्रो कार की कीमतCitroen ने फिलहाल होम मार्केट के लिए अमी कार्गो लॉन्च किया है।
Citroen ने फिलहाल होम मार्केट के लिए अमी कार्गो लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 7390 यूरो (मोटे तौर पर 6.55 लाख रुपये है। Citroen Ami Cargo के इस साल जून में डीलरशिप तक पहुंचने की उम्मीद है। जिसकी डिलीवरी सितंबर से शुरू की जाएंगी
नई दिल्ली। Citroen Micro Car: फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी Citroen ने बीते वर्ष के साथ भारत में एंट्री की है। हालांकि कंपनी की एंट्री लॉकडाउन के बीच कहीं खो गई है। फिलहाल सिट्रोन की माइक्रो कार इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है। एमी कार्गो एक इलेक्ट्रिक वैन है, जिसकी लागत 25 यूरो यानी करीब 2200 रुपये प्रति माह है। इस टू-सीटर अमी कार को अब मिनीवैन में बदल दिया गया है।
Citroen ने फिलहाल होम मार्केट के लिए अमी कार्गो लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 7,390 यूरो (मोटे तौर पर 6.55 लाख रुपये है। Citroen Ami Cargo के इस साल जून में डीलरशिप तक पहुंचने की उम्मीद है। जिसकी डिलीव सितंबर से शुरू की जाएंगी। इस माइक्रो कार में 5.5-किलोवाट-घंटे की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में करीब 75 की रेंज देने में सक्षम है। Citroen Ami की लंबाई केवल 7.9 फीट है, और इसकी टॉप स्पीड 28 मील प्रति घंटे की दी गई है।
Citroen Ami में यात्री सीट की जगह लेने वाले ग्लॅव बॉक्स में 260 लीटर की क्षमता और 140 किलोग्राम भार क्षमता दी गई है। सुरक्षा के लिए ड्राइवर को लोड से अलग किया जा सकता है। अमी को और भी अधिक प्रभावी बनाने के के लिए, Citroen ने A4 दस्तावेजों या टैबलेट के स्पेस के लिए एक हटाने योग्य शेल्फ दिया है। यह शेल्फ 40 किलोग्राम तक का भार झेल सकता है। वहीं इस कार की कुल भार क्षमता 400 लीटर से अधिक है।