![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_05_2021-untitled_-_2021-05-09t191847.618_21629056.jpg)
RGA news
कार को लीज पर लेना फायदे का सौदा हो सकता है।
कार सदस्यता एक ऐसी योजना है जो ग्राहकों को मासिक शुल्क के बदले वाहन चलाने की अनुमति देती है। इस योजना में सब्सक्राइबर को भारी डाउन पेमेंट या मासिक ईएमआई या कार के रखरखाव की लागत या बीमा का भुगतान करने की जरूरत नहीं होती है
नई दिल्ली। Car Leasing Benefits: पिछले कुछ वर्षों में हमारे रहने और सोचने के तरीके में काफी बदलाव आया है। वहीं कोरोना की वजह से लोगों की मानसिक हालत के साथ साथ आर्थिक हालात को भी काफी ठेस पहुंची है। इसका एक उदाहरण यह भी है, कि लोग जहां पहले वाहन खरीदना पसंद करते थे, वहीं अब किराए पर या कहें कि लीज पर लेकर चलाना पसंद करते हैं। अपने इस लेख में हम आपके बताने जा रहे हैं, कि आखिर क्यों कार को लीज पर लेना फायदे का सौदा हो सकता है।
क्या है कार सब्सक्रिप्शन प्लान: कार सदस्यता एक ऐसी योजना है जो ग्राहकों को मासिक शुल्क के बदले वाहन चलाने की अनुमति देती है। इस योजना में सब्सक्राइबर को भारी डाउन पेमेंट , मासिक ईएमआई, कार के रखरखाव की लागत या बीमा का भुगतान करने की जरूरत नहीं होती है। यानी इसके जरिए आप परेशानी मुक्त वाहन चला सकते हैं। इसमें खास बात यह है, कि आप लंबी अवधि और कम से कम अवधि के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठा सकते हैं ।L
कार लीजिंग के फायदे
1.जब लीजिंग की बात आती है, तो आप अपनी पसंद की कार को लीज पर ले सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है, कि आप कार की पूरी कीमत चुकाए बिना ही सभी लाभों को उठाते हैं। कार लीज पर लेने के बाद आपको इसमें कोई भी रखरखाव, बीमा के लिए भुगतान और मरम्मत की लागत पर खर्चा करने की जरूरत नहीं होती है।
2.जब आप कोई वाहन खरीदते हैं, तो आप एक मोटी रकम डाउनपेमेंट करने के बाद मासिक ईएमआई पर बंध जाते हैं। इससे बचने का आसान तरीका लीजिंग है। इसके जरिए आप कार लोन में भारी निवेश किए बिना ही ईएमआई का विकल्प अपनी सुविधा के अनुसार
3.लीजिंग उन लोगों के पक्ष में सबसे ज्यादा कार्य करता है, जो जल्द ही अपने वाहन से बोर हो जाते हैं, या जिन्हें नए नए वाहनों पर हाथ आजमाने का शौक है। यानी कार को आप अपनी जरूरत के हिसाब से महिनों और सालों के लिए लीज पर ले सकते हैं