सरोजनी नगर में प्रदर्शन कर रहे लोग 

Praveen Upadhayay's picture

सरोजनी नगर में प्रदर्शन करते लोग

RGA न्यूज: दक्षिणी दिल्ली में सरोजनी नगर स्थित पार्क और अफ्रीका एवेन्यू के पास स्थानीय नागरिकों और गैर सरकारी संस्थाओं ने पेड़ों की कटाई का विरोध किया। लोगों ने सरकार से पेड़ों को जड़ों से उखाड़कर उनकी जगह बदली करना (ट्रांसप्लाटिंग) के निर्णय को भी वापस लेने की मांग की है।

शुक्रवार को इसमें बच्चों ने भी भागीदारी की। वहीं, दिल्ली के ही भीतर अलग-अलग क्षेत्रों से भी लोग चिपको आंदोलन की दूसरी किश्त को अपना समर्थन दे रहे हैं। द्वारका के सेक्टर-पांच में स्नेह कुंज में हैंडीकैप्ड चिल्ड्रेंस पैरेंट्स एसोसिएशन की ओर से दिव्यांग लोगों ने भी पेड़ से चिपककर अपना विरोध दर्ज कराया है।

सरोजनी नगर में के-66 स्थित पार्क में एक पेड़ कटने पर हंगामा हुआ। स्थानीय नागरिकों के मुताबिक, पेड़ काटने वाले भाग गए। वहीं, रात्रि पाली में पेड़ों की निगरानी के लिए स्थानीय नागरिकों की पेट्रोलिंग टीम लगातार काम कर रही है।

पेड़ से चिपककर सेल्फी कर रहे अपलोड
चिपको की दूसरी किश्त के लिए गूगल पर एक पेज भी बनाया गया है। इसमें लोग पेड़ों से चिपककर अपनी तस्वीर अपलोड कर रहे हैं। इस पेज का मकसद आंदोलन को दुनिया के हर कोने में पहुंचाना है।

आज होगी बैठक
किसानों और समाज सेवियों की एनवायरनमेंट एंड सोशल डेवलपमेंट एसोसिएशन (ईएसडीए) भी शनिवार को शाम पांच बजे सरोजनी नगर में बैठक में हिस्सेदारी करेगी। इसके अलावा नीम के बीजों को रोपने का भी कार्यक्रम तेजी से बढ़ेगा। नीम के पौधे तेजी से बढ़ते हैं। मानसून इनके लिए बेहद उपयुक्त है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.