अलादीन फेम आशी सिंह ने मां के लिए खरीदा सपनों का आशियाना, लॉकडाउन की वजह से नहीं हो पाईं शिफ्ट

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

अलादीन फेम आशी सिंह, फोटो साभार: Instagram

ये उन दिनों की बात है फेम अभिनेत्री आशी सिंह इन दिनों काफी चर्चा में हैं। बीते दिनों आशी सिंह अलादीन धारावहिक में नजर आई थीं। इस धारावाहिक में उन्होंने अवनीत कौर को रिप्लेस किया था। जिसके बाद उन्हें फैंस का काफी रूखापन झेलना पड़ा था।

 नई दिल्ली। 'ये उन दिनों की बात है' फेम अभिनेत्री आशी सिंह इन दिनों काफी चर्चा में हैं। बीते दिनों आशी सिंह अलादीन धारावहिक में नजर आई थीं। इस धारावाहिक में उन्होंने अवनीत कौर को रिप्लेस किया था। जिसके बाद उन्हें फैंस का काफी रूखापन झेलना पड़ा था। हालांकि फिर भी उके द्वारा निभाए गए किरदार को पसंद किया गया था। वहीं अब हाल ही में आशी ने बताया है कि उन्होंने अपनी मां को तोहफे के रूप में घर दिया है।

दरअसल आशी सिंह ने हाल ही में ईटी टाइम्स के साथ बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने बताया, 'हां, मैंने एक नया घर खरीदा है और ये मेरी तरफ से मेरी मां के लिए एक गिफ्ट है। जैसे मेरे पास जीवन में जो कुछ भी है या मिलता है वो मेरी मां के लिए है। तो हां ये घर मेरी मां और मेरे ज्वॉइन्ट नाम पर है। मैंने इसे 5 महीने पहले खरीदा था। लॉकडाउन के कारण मैं नए घर में कुछ नहीं कर सकी हूं।'

आगे आशी कहती हैं, 'मैं अपने नए घर में शिफ्ट नहीं हुई हूं। मैं वहां शिफ्ट होने का इंतजार कर रही हूं, लेकिन मुझे घर खरीदे पांच महीने हो गए हैं और COVID-19 के कारण हम कुछ नहीं कर पाए हैं।' वहीं आशी सिंह से जब उनके डेली रुटीन के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया, 'मैं बहुत ज्यादा बाहर नहीं जा रही हूं और मैं घर पर हूं। भगवान की कृपा से मेरे परिवार के सभी सदस्य और मैं सुरक्षित हैं। ये उबाऊ हो जाता है। हमारे पास और कोई ऑप्शन नहीं है और अगर हमें सुरक्षित रहना है तो हमें घर के अंदर रहना होगा। मैं वो हूं जिसे बाहर जाना, काम करना पसंद है।'

आशी ने आगे बताया, 'मुझे घर पर रहने की आदत नहीं है क्योंकि मैंने डेली सोप किया है इसलिए मुझे काम करने की आदत है। पिछले साल, लॉकडाउन फेज नया था, मैं अभी भी प्रोटेक्टिव थी, ऐसा नहीं है कि मैं अभी नहीं हूं, मैं अभी भी हूं। लेकिन ये मेरी मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर रहा है। मैं निगेटिविटी से दूर रहने की पूरी कोशिश कर रही हूं।'

बता दें कि आशी सिंह सोनी टीवी के धारावाहिक 'ये उन दिनों की बात है' में नजर आई थीं। इस धारावाहिक में उन्होंने नैना का किरदार निभाया था। धारावाहिक में आशी के साथ अभिनेता रणदीप राय भी नजर आए थे। धारावाहिक पुराने जमाने की थीम पर बना था जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था। 2017 से 2019 तक चले इस धारावाहिक के दूसरे सीजन का इंतजार भी दर्शकों को है।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.