![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/17_05_2021-main_tahira_21651995.jpg)
RGA news
आयुष्मान खुराना, ताहिरा कश्यप, फोटो साभार: Instagram
ताहिरा कश्यप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपने बच्चों और पति की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में ताहिरा ने आयुष्मान खुराना की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में ताहिरा ने आयुष्मान को हॉट बॉय बताया है।
नई दिल्ली। बॉलीवुड के मल्टीटेलेंटेड अभिनेता आयुष्मान खुराना की काफी फैन फॉलोइंग है। आयुष्मान के साथ ही उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप की भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। ताहिरा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ बिताए हुए पलों को साझा करती रहती हैं। इस बार ताहिरा ने आयुष्मान के फैंस को अभिनेता की एक कैंडिड फोटो शेयर कर ट्रीट दी है।
ताहिरा कश्यप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपने बच्चों और पति की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में ताहिरा ने आयुष्मान खुराना की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में ताहिरा ने आयुष्मान को 'हॉट बॉय' बताया है। फोटो में आयुष्मान एक टेबल पर बैठे किताब पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।
तस्वीर को शेयर करते हुए ताहिरा ने कैप्शन में लिखा, 'ये सारी मेरी पसंदीदा चीजें! चाय, किताब, लैम्प, स्टडी टेबल, बारिश और ये हॉट बॉय'। आयुष्मान के फैंस ताहिरा की इस पोस्ट को खूब पंसद कर रहे हैं और इस पर खूब सारे कमेंट्स भी कर रहे हैं।
इस तस्वीर को शेयर करने से कुछ देर पहले ताहिरा ने एक फोटो और शेयर की थी। जिसमें वो अपनी बेटी के साथ बाल्कनी में खड़ी थीं और मौसम का लुत्फ उठा रही थीं। इस फोटो को शेयर करते हुए ताहिरा ने लिखा था, 'उम्मीद करती हूं कि सब सुरक्षित होंगे। इस फोटो में सारी मेरी पसंदीदा चीजें हैं। मुंबई, बारिश, चाय, मेरा छोटू, पपीते का पौधा और टिका द इगी।'
बता दें कि ताहिरा कश्यप अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी होने के साथ ही प्रोड्यूसर भी हैं। ताहिरा को कुछ समय पहले ब्रेस्ट कैंसर हो गया था। इस दौरान उनकी सकारात्मकता देखते ही बनती थी। लेकिन कापी समय तक इलाज चलने के बाद ताहिरा कस्यप ने कैंसर को मात दे दी और अब वे स्वस्थ औरर खुशहाल जिंदगी जी रही हैं।