

RGA news
Chhattisgarh CGBSE 10th result 2021: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ एजुकेशन( Chhattisgarh Board of Secondary Education)
Chhattisgarh CGBSE 10th result 2021 छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ एजुकेशन( Chhattisgarh Board of Secondary Education) ने 10वीं रिजल्ट के संबंध में एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक CGBSE आज यानी कि 19 मई को सुबह 11 बजे कक्षा 10 के परिणाम घोषित किए जाएंगे।
Chhattisgarh CGBSE 10th result 2021: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ एजुकेशन( Chhattisgarh Board of Secondary Education) के 10वीं रिजल्ट के संबंध में एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक CGBSE आज यानी कि 19 मई को सुबह 11 बजे कक्षा 10 के परिणाम घोषित किए जाएंगे। सीजीबीएसई कक्षा 10 का परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध होगा। दसवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं ध्यान दें कि परिणाम राज्य शिक्षा विभाग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से घोषित किया जाएगा।
CGBSE class 10 Results 2021: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट ऐसे कर पाएंगे चेक
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा का परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद सीजीबीएसई कक्षा 10 परिणाम लिंक 2021 पर क्लिक करें। इसके बाद रिजल्ट लिंक में छत्तीसगढ़ बोर्ड रोल नंबर एंटर करें। इसके बाद आगे के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख लें।
बता दें कि अप्रैल में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने के बाद से सीबीएसई सहित अन्य राज्यों के समान छत्तीसगढ़ बोर्ड ने भी राज्य में 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया था। इसके साथ ही नई मूल्यांकन नीति को भी पेश किया था और उसके ही आधार पर ही अब रिजल्ट जारी किया जा रहा है। इस आधार पर छात्रों का मूल्यांकन इंटरनल अससमेंट के आधार पर किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य की नई मूल्यांकन नीति के अनुसार, रेग्यूलर वे छात्र, जो कोविड-19 संक्रमण के कारण प्रैक्टिकल परीक्षाएं या प्रोजेक्ट एग्जाम में उपस्थित नहीं हो पाए थे, उन्हें उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक दिए जाएंगे। ऐसे में छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे दसवीं या बारहवीं रिजल्ट से जुड़ी किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही विजिट करें।
गौरतलब है कि देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के चलते सीबीएसई सहित कई राज्यों ने 10वीं परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।