![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_05_2021-ipl_2021_dhoni_kohli_21665686.jpg)
RGA news
IPL 2021 के आयोजन पर संशय बना हुआ है (फाइल फोटो)
IPL 2021 के 29 मैच होने के बाद टूर्नामेंट को कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित करना पड़ा था। ऐसे में अब इस टूर्नामेंट का आयोजन कब होगा। इस पर संशय बना हुआ है क्योंकि बीसीसीआइ के पास कोई बड़ी विंडो नहीं है जिसमें इसका आयोजन हो सके।
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ के लिए इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के बाकी बचे 14वें सीजन के मैचों की मेजबानी के लिए कड़ी चुनौती से गुजरना होगा। पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के कारण आइपीएल का आयोजन यूएई में कराना पड़ा था, लेकिन इस बार बीसीसीआइ ने भारत में आइपीएल कराने की ठानी थी, लेकिन कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा था। अब बीसीसीआइ के लिए आइपीएल 2021 के लिए विंडो खोजना मुश्किल हो गया है।
दरअसल, बीसीसीआइ की नजरों में इस बार भी यूएई आइपीएल की मेजबानी के लिए पहली पसंद होगा, जबकि दूसरी पसंद के तौर पर इंग्लैंड को देखा जा रहा है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की प्रतिबद्धताओं की वजह से बीसीसीआइ के पास ज्यादा विंडो बची नहीं हैं। बीसीसीआइ के पास मौजूदा समय में सिर्फ सितंबर की विंडो बची है, लेकिन इसमें भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की प्रतिबद्धताएं शामिल हैं। ऐसे में सुरक्षित आइपीएल के लिए समय निकालना बीसीसीआइ के लिए बड़ी चुनौती होगी। इसका फैसला 29 मई को हो सकता है।
बीसीसीआइ ने 29 मई को खास आम बैठक का आयोजन करने का फैसला किया है, जिसमें आइपीएल का खाका तैयार किया जा सकता है। मौजूदा समय को देखा जाए तो भारतीय टीम को जून के तीसरे सप्ताह में आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है, जबकि इसी दौरान श्रीलंका दौरे पर भी भारतीय टीम को जाना है, जहां सीमित ओवरों के लिए एक अलग टीम बनाई जा रही है। उधर, इंग्लैंड में ही भारत को मेजबानों के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो 14 सितंबर को समाप्त हो रही है।
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप स्थगित हो गया था। ऐसे में बीसीसीआइ के पास अक्टूबर-नवंबर तक की विंडो थी, लेकिन इस बार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप आयोजित कराने की जुगत में है। ऐसे में बीसीसीआइ के पास सिर्फ और सिर्फ सितंबर की विंडो बची है। आइपीएल 2021 के सीजन के सिर्फ 29 ही मैच खेले गए हैं। आइपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल और सीओओ हेमांग अमीन कम से कम 18 दिन की विंडो तलाश रहे हैं, जिससे कि बाकी के बचे 31 मैचों का आयोजन हो सके।
अगर सितंबर में बीसीसीआइ को आइपीएल के लिए विंडो मिल भी जाती है तो उस समय 19 सितंबर तक कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल का आयोजन होगा और खुद भारतीय खिलाड़ी 14 सितंबर तक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे। ऐसे में अगर बीसीसीआइ इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में थोड़ा बहुत बदलाव कराने में सफल होती है तो फिर आइपीएल का आयोजन इंग्लैंड की सरजमीं पर हो सकता है। उधर, एक जून को टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आइसीसी भी बैठक करने जा रही है, जिस पर सभी की नजरें होंगी।