प्रीमियम हैचबैक खरीदने जा रहे हैं तो कम बजट के ये ऑप्शन्स रहेंगे बेस्ट

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

ये हैं भारत की सबसे सस्ती प्रीमियम हैचबैक कारें

आप एंट्री लेवल हैचबैक कार चलाकर थक चुके हैं और थोड़ा ज्यादा पैसे खर्च करके एक प्रीमियम हैचबैक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए भारत में कई सारे ऑप्शन्स मौजूद हैं जिन्हें आप कम कीमत में खरीद सकते हैं

नई दिल्ली। अगर आप एंट्री लेवल हैचबैक कार चलाकर थक चुके हैं और थोड़ा ज्यादा पैसे खर्च करके एक प्रीमियम हैचबैक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए भारत में कई सारे ऑप्शन्स मौजूद हैं जिन्हें आप कम कीमत में खरीद सकते हैं। दरअसल प्रीमियम हैचबैक कार में कई ऐसे फीचर्स मिल जाते हैं जो एंट्री लेवल कारों में नहीं मिलते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ किफायती प्रीमियम हैचबैक कारें लेकर आए हैं जिनमें आपकी जरूरत के हिसाब से फीचर्स मिल जाएंगे।

Maruti Suzuki Baleno

Maruti Suzuki Baleno की बात करें तो इस कार में ग्राहकों को इस 1.2 लीटर का डुअल जेट डुअल वीवीटी इंजन दिया जाता है। ये प्रीमियम हैचबैक कार चार वेरिएंट में अवेलेबल है जिनमें सिग्मा, डेल्टा, जेटा और टॉप-स्पेक अल्फा में उपलब्ध है। बेलेनो के बेस-स्पेक सिग्मा को छोड़कर, अन्य सभी वेरिएंट CVT गियरबॉक्स के साथ पेश किए गए हैं। वहीं मिड-स्पेक डेल्टा और जेटा वेरिएंट को हल्के-हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश किया गया है।

कीमत

भारत में मारुति बलेनो की कीमत 5.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Tata Altroz

Tata Altroz दो इंजन ऑप्शंस के साथ मार्केट में उपलब्ध है जिनमें पहला 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर रेवोट्रॉन 1199 सीसी इंजन है जो 6000 आरपीएम पर 86 PS की मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं दूसरा 1.5 लीटर का 1497 वाला चार सिलिंडर इंजन है जो 4000 आरपीएम पर 90 PS की मैक्सिमम पावर और 1250-3000 आरपीएम पर 200 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

भारत में Tata Altroz की कीमत 5.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Hyundai i20

Hyundai i20 की बात करें तो में कंपनी ने इस कार में 1.2-लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन लगाया गया है साथ ही इस कार में 1.5-लीटर का U2 CRDi डीजल इंजन भी लगाया गया है। इसके साथ ही कार में 1.0-लीटर का टर्बो GDi पेट्रोल इंजन भी लगाया गया है। अगर बात करें पेट्रोल इंजन की तो ये 83 PS की पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और IVT से लैस है। ये 5 PS की एडीशनल पावर जेनरेट करता है। अगर डीजल इंजन की बात करें तो ये 100 PS की पावर और 240 Nm का टॉर्क जेनरेट जेनरेट करता है। ये इंजन 6-speed MT से लैस है। अगर बात करें टर्बो यूनिट की तो ये 120 PS की पावर और 171 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 7-speed DCT और 6-speed iMT ट्रांसमिशन के साथ आता है।

कीमत

i20 की बात करें तो इसकी कीमत 6.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.