केंद्र ने Variable DA में की बढ़ोत्तरी, 1.5 करोड़ वर्कर्स को मिलेगा लाभ

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

यह बढ़ोत्तरी एक अप्रैल, 2021 से प्रभावी होगी।

7th Pay Commission Latest News सरकार ने केंद्र के अधीन काम करने वाले कर्मचारियों के Variable DA में 105 रुपये से लेकर 210 रुपये प्रति माह की बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है। इससे सेंट्रल स्फेयर के 1.5 करोड़ वर्कर्स को फायदा होगा।

नई दिल्ली। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले कर्मचारियों के वैरिएबल डियरनेस अलाउएंस (Variable DA) में बढ़ोत्तरी करने का ऐलान किया है। इन वर्कर्स के VDA में 105 रुपये से 210 रुपये प्रति माह की वृद्धि की घोषणा की गई है। सरकार के इस फैसले से केंद्र के अधीन काम करने वाले 1.5 करोड़ से ज्यादा वर्कर्स को लाभ होगा। यह बढ़ोत्तरी एक अप्रैल, 2021 से प्रभावी होगी।

इससे कर्मचारियों एवं श्रमिकों के न्यूनतम वेतनमान की दर में भी वृद्धि होगी। यह फैसला सेंट्रल स्फेयर के शिड्युल्ड इम्पलॉयमेंट से जुड़ा है। साथ ही यह सेंट्रल गवर्नमेंट के अथॉरिटी, रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन, माइन्स, ऑयल फील्ड्स, बड़े बंदरगाहों और केंद्र सरकार द्वारा स्थापित सभी निगमों पर लागू होगा। ये रेट कॉन्ट्रैक्ट और कैजुअल कर्मचारियों या श्रमिकों पर भी लागू होगा।

चीफ लेबर कमिश्नर (सीएलसी) डी पी एस नेगी ने कहा, ''सेंट्रल स्फेयर के वर्कर्स के लिए महंगाई भत्ते में 105 रुपये से लेकर 210 रुपये प्रति माह की बढ़ोत्तरी की गई है।''

श्रम मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उसने Variable Dearness Allowance (VDA) के रेट में संशोधन किया है और उसे नोटिफाई कर दिया है। यह बदलाव एक अप्रैल, 2021 से लागू हो जाएगा।  

सेंट्रल स्फेयर में विभिन्न शिड्युल्ड इम्पलॉयमेंट के तहत काम करने वाले विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों को VDA के रेट में इस वृद्धि से बड़ी राहत मिली है। यह वृद्धि ऐसे समय में हुई है जब देश कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहा है। 

औद्योगिक कर्मचारियों के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI-IW) के आधार पर VDA में संशोधन किया जाता है। लेबर ब्यूरो इस प्राइस इंडेक्स का संकलन करता है। 

VDA में हालिया संशोधन के लिए जुलाई, 2020-दिसंबर 2020 के बीच के CPI-IW के औसत का इस्तेमाल किया गया है।

केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा है कि इस संशोधन से देशभर में सेंट्रल स्फेयर में विभिन्न शिड्युल्ड इम्पलॉयमेंट के तहत काम कर रहे करीब 1.50 करोड़ वर्कर्स को फायदा होगा। 

उन्होंने कहा कि 'VDA में इस बढ़ोत्तरी से कर्मचारियों को खासकर महामारी की मौजूदा परिस्थितियों में मदद मिलेगी।'

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.