![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_05_2021-deepak_chahar_ms_dhoni_ipl_photo_21665875.jpg)
RGA news
दीपक चाहर भी श्रीलंका दौरे पर जाने वाले हैं (आइपीएल फोटो)
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसे श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम का कप्तान होना चाहिए क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी उस समय इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज में व्यस्त होंगे।
नई दिल्ली। भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त होंगे। उसी समय भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी। ऐसे में इस सीरीज में भारतीय टीम का कप्तान कौन होना चाहिए, इस पर बहस छिड़ी हुई है। टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अब उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जिनको वे श्रीलंका दौरे पर टीम का कप्तान देखना चाहते है
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आइपीएल खेलने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में शिखर धवन को श्रीलंका दौरे पर कप्तान के तौर पर देखा है। दीपक चाहर ने शिखर धवन को श्रीलंका दौरे पर कप्तान के तौर पर अच्छा विकल्प बताया है। श्रीलंका में सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए टीम के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी नहीं होंगे। ऐसे में भारतीय क्
श्रीलंका के दौरे को लेकर उन्होंने कहा है, "शिखर भाई कप्तान के लिए अच्छा विकल्प होंगे। वह लंबे समय से खेल रहे हैं और उनको बहुत अनुभव है। मेरे लिए, एक सीनियर खिलाड़ी को ही कप्तान बनना चाहिए, क्योंकि खिलाड़ी देखते हैं वो सीनियर खिलाड़ी है और उसका सम्मान करते हैं और ईमानदारी से उनकी आज्ञा का पालन करते हैं। खिलाड़ियों को अपने कप्तान का सम्मान करना चाहिए। वह (शिखर धवन) कप्तानी के लिए गुड च्वाइस होंगे।
श्रीलंका के दौरे पर शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर के साथ-साथ क्रुणाल पांड्या, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ और टी नटराजन जैसे खिलाड़ी जाने वाले हैं। ऐसे में कप्तानी के विकल्प भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ के पास बहुत कम हैं। भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए राहुल द्रविड़ टीम के मुख्य कोच होंगे।