

RGA news
आवेदन प्रक्रिया 13 मई से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 23 मई तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।
BCCB Recruitment 2021 इन पदों में मैनेजर डिप्टी मैनेजर एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट टाइपिस्ट बोर्ड सेक्रेट्री और अन्य शामिल हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बीसीसीबी द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट bccb.co.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
नई दिल्ली। BCCB Recruitment 2021: सहकारी बैंक में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। महाराष्ट्र के पालघर में मुख्यालय और देश भर में कुल 64 ब्रांच वाले बैसिन कैथोलिक को-ऑपरेटिव बैंक (बीसीसीबी) ने 21 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इन पदों में मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट, टाइपिस्ट, बोर्ड सेक्रेट्री और अन्य शामिल हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बीसीसीबी द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट, bccb.co.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बीसीसीबी भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 मई से शुरू हुई थी और उम्मीदवार आज, 23 मई 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।
इस स्टेप में करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, bccb.co.in पर विजिट करने के बाद कैरियर सेक्शन में जाएं और फिर विभिन्न पदों के साथ दिये गये अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। अप्लीकेशन पेज पर उम्मीदवारों आवेदन किये जाने वाले पद को दिये गये ड्रापडाउन से सेलेक्ट करने के बाद मांगे गये विवरणों को भरकर सबमिट करना होगा। साथ ही, अपना रिज्यूम अपलोड करना होगा। अप्लीकेशन सबमिशन के बाद सॉफ्ट कॉपी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।
इन पदों के लिए होनी है भर्ती
- महाप्रबंधक (पोर्टफोलियो 1)
- महाप्रबंधक (पोर्टफोलियो 2)
- मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ)
- मुख्य जोखिम अधिकारी (सीआरओ)
- उप महाप्रबंधक - कानूनी और वसूली
- मुख्य प्रबंधक / सहायक महाप्रबंधक - एचआर
- प्रबंधक / मुख्य प्रबंधक - व्यापार वित्त
- उप प्रबंधक / प्रबंधक / मुख्य प्रबंधक - क्रेडिट
- उप प्रबंधक / प्रबंधक - कानूनी
- उप प्रबंधक / प्रबंधक - लेखा परीक्षा / शाखा संचालन / व्यवसाय विकास
- प्रबंधक - प्रशासन और संपदा
- मैनेजर - नेटवर्क और इन्फ्रास्ट्रक्चर
- फ्लेक्सक्यूब डेवलपर
- कार्यकारी प्रबंधक
- सपोर्ट इंजीनियर (ओबीडीएक्स मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग)
- आईटी सपोर्ट इंजीनियर
- सहायक प्रबंधक I (चार्टर्ड एकाउंटेंट) / सहायक प्रबंधक II (स्नातक)
- बोर्ड सचिव
- कार्यकारी सहेयक
- टाइपिस्ट (अंग्रेजी और मराठी)
- वास्तुकार अनुबंध पर