RGA news
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Kcc Loan KCC फॉर्म डाउनलोड करने के लिए pmkisan.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट में फॉर्म टैब के दाईं ओर Download KKC Form विकल्प दिया है। यहां फॉर्म को प्रिंट करें और नजदीकी बैंक में जमा कर दें। इस कार्ड की वैद्यता 5 साल है
नई दिल्ली PM Kisan Samman nidhi Yojana की आठवीं किस्त PM Modi द्वारा जारी कर दी गई है। अधिकतर लाभार्थी किसानों के खातों में 2,000 रुपये की यह किस्त पहुंच चुकी है और जल्द ही सभी लाभार्थी किसानों के खातों में पहुंच जाएगी। आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर PM Kisan योजना की इस 8वीं किस्त (PM Kisan 8th installment) का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
PM Kisan Yojana के लाभार्थियों को मोदी सरकार सस्ता Loan उपलब्ध कराती है। यह लोन Atmanirbhar Bharat Yojana के तहत बनने वाले Kisan Credit Card पर मिलता है। इससे किसानों को आसान किस्तों और कम ब्याज पर कर्ज मिल रहा है। अगर आप भी पीएम किसान के लाभार्थी हैं, तो इसका फायदा उठा सकते हैं।
सरकार ने बीते साल इस योजना में हर किसान को शामिल करने का निर्देश दिया था। इसपर बैंकों और दूसरे संस्थानों ने कर्ज लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए KCC स्कीम को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लिंक कर दिया था।
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) का फॉर्म पीएम किसान स्कीम की वेबसाइट PMkisan.gov.in पर दिया गया है। इसमें स्पष्ट निर्देश है कि बैंक सिर्फ 3 दस्तावेज लेकर Loan दे सकते हैं। KCC बनवाने के लिए Aadhaar card, Pan और फोटो लगती है। साथ ही एक शपथ पत्र देना होता है, जिसमें किसी दूसरे बैंक से कर्ज नहीं लिया होने की जानकारी देनी होती है।
ये बैंक देते हैं Loan
Kisan Credit Card बनवाने के इच्छुक किसान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India), को-ऑपरेटिव बैंक (Co-operative Bank), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional rural bank), नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India) और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) से संपर्क कर सकते हैं।
प्रक्रिया
आपको सबसे पहले KCC फॉर्म डाउनलोड करने के लिए pmkisan.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट में फॉर्म टैब के दाईं ओर Download KKC Form विकल्प दिया है। यहां से फॉर्म को प्रिंट करें और नजदीकी बैंक में जमा कर दें। इस कार्ड की वैद्यता 5 साल है।
इतनी राशि का मिलता है Loan
Kisan Credit Card पर किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। Loan पर ब्याज 9 फीसद है, लेकिन KCC पर सरकार 2 फीसद सब्सिडी देती है। इससे KCC पर किसान को 7 फीसद ब्याज दर पर लोन मिलता है। किसान अगर समय से पहले Loan चुका देते हैं, तो उन्हें ब्याज पर 3 फीसद तक की छूट भी मिल जाती है। अर्थात कुल ब्याज सिर्फ 4 फीसद ही लगेगा।