

RGA news
Thar की ऑफ रोडिंग क्षमता को टेस्ट करते नजर आए क्रिकेटर नवदीप सैनी
2020-2021 ऑस्ट्रेलियन सीरीज के हीरो में से एक नवदीप सैनी जिन्हें आनंद महिंद्रा की तरफ से थार गिफ्ट में दी गई थी। उन्होंने अपनी इस एसयूवी के साथ सोशल मीडिया पर ऑफ रोडिंग की शानदार वीडियो पोस्ट की है। वीडियो में थार की पावर देख कर आप दंग रह जाएंगे।
नई दिल्ली आपको याद होगा कि देश के जाने-मानें उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुखिया आनंद महिंद्रा ने भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा 2020-2021 में खेली गई बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी की जीत के हीरो रहे 5 युवा भारतीय क्रिकेटरों को अपनी जबरदस्त ऑफ-रोडर महिंद्रा 'थार' गिफ्ट में देने का फैसला किया था। दरअसल, यह पांच खिलाड़ी पहली बार अंतराष्ट्रीय सीरीज वो भी ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे थे और उन्होंने अपनी डेब्यू सीरीज में ही जबरदस्त पर्फोरमेंस करते हुए भारत को न सिर्फ गाबा में जीत दिलाई थी बल्कि सीरीज़ पर कब्जा करने में अहम भूमिका निभाई थी, गौरतलब है कि गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलियन टीम लंबे समय से अजेय बनी हुई थी और उसका विजय रथ भारत ने इन्ही युवाओं के दम पर रोका था।
5 युवा खिलाड़यों को मिली थी थार : आपको बता दें आनंद महिंद्रा ने जिन पांच खिलाड़ियों को थार देने का वादा किया था और बाद में उन्हें डिलीवर भी करवाई थी, उनमें मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, शर्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल और नवदीप सैनी का नाम शामिल था। हाल ही में क्रिकेटर नवदीप सैनी ने अपनी 'थार' से जबरदस्त ऑफ-रोडिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसे देख कर आप दंग रह जाएंगे। क्रिकेटर थार को गहरे पानी, गढ्डों से भरी सड़क और रेतीले रास्तों पर चलाते नजर आर रहे हैं और सभी रास्तों को महिंद्रा की पावरफुल एसयूवी थार आसानी से पार कर लेती है। बाद में गाड़ी बुरी तरह गंदी होने के बाद नवदीप सैनी उसे पानी से धोकर चमकाते हुए भी रहे हैं।
थार की जबरदस्त मांग : आपको बता दें आनंद महिंद्रा ने इन पांच युवा क्रिकेटरों को थार गिफ्ट करते हुए इस बात का जिक्र किया था कि इन युवाओं ने अपने हुनर से लाखों लोगों को प्रेरणा देने का काम किया है। इसलिए यह तोहफा कंपनी इन क्रिकेटरों को दे रही है। गौरतलब है कि महिंद्रा की पॉपुलर ऑफ-रोडर 'Thar' की जबरदस्त डिमांड है ऐसे में जहां इन क्रिकेटरों को थार गिफ्ट में मिली है, वहीं कार के लाखों दीवानों को इसे पाने के लिए 10 महीने से एक साल तक का लंबा वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है।
थार का इंजन और पॉवर : स्वदेशी वाहन निर्माता की यह धाकड़ ऑफ-रोडर 'थार' दो इंजन ऑप्शन- 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिए गए हैं। दोनों ही इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। इसमें 4x4 स्टैंडर्ड दिया गया है। सेफ्टी के मामले में भी थार काफी आगे हैं। इसे Global NCAP सेफ्टी रेटिंग्स में 4 स्टार मिले हैं। कीमत की बात करें तो नई थार की कीमत 12.11 लाख रुपये से 14.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।